भोपाल। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के बच्चों पर प्रभाव की आशंका ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) परिसर के एक नंबर गेट के पास झूलाघर खोला जा रहा है। ताकि नौकरी के दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों (Police Officer-Staff) के छोटे बच्चों का बेहतर खयाल रखा जा सके। इस झूलाघर में छह माह से छह साल तक के बच्चों को रखा जाएगा। झूलाघर का समय सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। झूलाघर का मासिक शुल्क समयानुसार 800 रुपए से 1000 रुपए तक रहेगा। बच्चों को झूलाघर लाने-ले जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की ही होगी। सभी इकाइयों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। जो पुलिस अधिकारी-कर्मचारी इसका लाभ उठाना चाहते हैं वे एक प्रोफार्मा भरकर अपनी सहमति देंगे। जल्द ही इस झूलाघर की शुरुवात हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved