इंदौर। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पचास से अधिक मोबाइल (Mobile) लूटने वाले गिरोह से लूट के मोबाइल खरीदने वाले जेलरोड (Jailroad) के व्यापारी पर पुलिस (Police) पांच हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए एएसपी ने एसपी को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। व्यापारी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद से ही फरार है।
विजयनगर पुलिस (Vijayanagar Police) ने लगभग एक माह पहले मोबाइल (Mobile) लूट करने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से तीस से अधिक मोबाइल जब्त हो चुके थे, जबकि बाकी मोबाइल (Mobile) आरोपियों ने जेलरोड (Jailroad) के व्यापारी जॉनी को बेचना बताया था। इसके बाद पुलिस ने उसे भी इस केस में आरोपी बनाया था, लेकिन वह फरार हो गया था। पुलिस (Police) को उसके मुंबई (Mumbai) में होने की जानकारी मिली थी, लेकिन वह एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि उसके घर और ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन वह पुलिस (Police) के हाथ नहीं लगा। इसके चलते अब जॉनी पर पांच हजार का इनाम घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर एसपी आशुतोष बागरी को भेजा है, ताकि उसकी सूचना मिले और उसे दबोचा जा सके। बताते हैं कि जॉनी और उसका भाई जेलरोड (Jailroad) पर चोरी के मोबाइल (Mobile) खरीदने के मामले में कुख्यात हैं। इनके यहां आए दिना किसी न किसी शहर की पुलिस चोरी के मोबाइल (Mobile) बरामद करने आती रही है। इनके कई चोरों और लुटेरों से संपर्क हैं। ये लोग चोरी के मोबाइल का आईएमईआई नंबर (IMEI Number) बदलकर दूसरे शहरों में बेच देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved