श्योपुर। प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur district of the state) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में जल्द ही लोगों को अफ्रीकी चीते (african cheetah) देखने मिलेंगे। प्रदेश में चीतों को लाने की तैयारियां जोरों शोर से जारी हैं। श्योपुर में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिनमें से दो पर अफ्रीकी चीतों की एंट्री होगी जबकि तीन पर पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले की। सीएम शिवराज ने हाल ही में अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
खबरों की माने तो कूनो में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने पीएम मोदी आ सकते हैं। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कूनो में चीतों को छोड़ने के प्रोजेक्ट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करा कर उन्हें 72वें जन्मदिन का तोहफा देना चाहते हैं। वन विभाग अफ्रीका से आठ चीते लाने की तैयारियों में जुटा है। पहले चीते 15 अगस्त तक आने वाले थे, लेकिन अब इनके इस माह आने की उम्मीद है। वन विभाग 17 सितंबर की तैयारियों में जुटा है।
श्योपुर स्थित कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले आठ चीतों को यहां रखने की तैयारी है। इसे लेकर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की 72वीं सालगिरह है। इस अवसर पर सीएम शिवराज उन्हें आमंत्रित करना चाहते हैं। देश में 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त वन्यजीव घोषित किया था। मध्यप्रदेश में 2010 से चीतों को बसाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में देशवासियों को अफ्रीकी चीते देखने का मौका मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved