वॉशिंगटन। अमेरिका में चीनी एप टिकटॉक पर कभी भी बैन लगा सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक के अलावा भी उनके पास दूसरे विकल्प हैं, जिस पर विचार किया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ भारत में चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से ही अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध की मांग ने जोर पकड़ा है और लगातार देशहित में यह बात उठाई जा रही है कि अमेरिका में इस एप पर पूरी तरह से रोक लगी हो, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
इस बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम टिकटॉक के मामले को देख रहे हैं, हम टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। हम कुछ अन्य चीजें भी कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास कुछ विकल्प हैं… लेकिन हम टिकटॉक के संबंध में सभी तरह के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी कहा था कि उनके देश में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत 50 या उससे अधिक चीनी एप को हटाने जा रहा है। ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से भारतीय लोगों को होने वाले खतरे को देख सकते थे।शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका प्रशासन सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
व्हाइट हाउस ने भी बीते 15 जुलाई को ऐसे संकेत दिए थे कि चीनी एप पर प्रतिबंध से जुड़ा फैसला आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकता है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अटलांटा से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन विमान से उड़ान भरते समय कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कार्रवाई के लिए कोई समयसीमा तय की गई है लेकिन इस पर फैसला कुछ हफ्तों में ले लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved