img-fluid

NDA को मजबूत बनाने की तैयारी, BJP से हाथ मिला सकती है TDP, शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू

June 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की पहल कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इसके जवाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा बढ़ाने की कोशिशों में लगी है। खबर आ रही है कि टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। यह बैठक गृह मंत्री के आवास पर हुई है।

यह बैठक में भाजपा और उसके पूर्व सहयोगी टीडीपी के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच हुई है। इसमें इन नेताओं ने आंध्र प्रदेश में एक साथ आने की संभावना पर चर्चा की है। यहां चंद्रबाबू नायडू की पार्टी मुख्य विपक्षी दल है। इसके अलावा दोनों ने तेलंगाना में भी साथ आने पर चर्चा की है। आपको बता दें कि भाजपा नेतृत्व ने अपने ‘मिशन दक्षिण’ में तेलंगाना को फोकस बनाया है। इस राज्य में बीजेपी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी पैठ बना रही है।


सूत्रों का कहना है आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद के विशेष दर्जे की मांग को लेकर 2018 में बीजेपी से नाता तोड़ने वाले चंद्रबाबू नायडू तो बीजेपी के साथ चुनावी समझौते के इच्छुक हैं, लेकिन भाजपा की राज्य इकाई के कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों दलों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। ये नेता नायडू द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और बाद में कांग्रेस के प्रति उनके गर्मजोशी का हवाला देते हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भाजपा नेतृत्व का ध्यान दक्षिण भारत के अन्य राज्यों विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पर केंद्रित है। यहां किसी भी कीमत पर वह कांग्रेस के लिए कोई लाभ की गुंजाइश छोड़ना नहीं चाहती है।

पहले जब अमित शाह से टीडीपी के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इनकार किया था, लेकिन पिछले साल से चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा नेताओं से मिलने के लिए कई बार दिल्ली का दौरा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। टीडीपी ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का भी समर्थन किया था।

Share:

ओडिशा ट्रेन हादसा: जगह-जगह पड़ी थीं लाशें, हर तरफ चीख-पुकार...ट्रेन यात्री ने बयां किया वो भयानक मंजर

Sun Jun 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Train Accident) के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास नामक एक यात्री ने इस भयावह दुर्घटना का आंखों देखा मंजर बयां किया। हादसे में दास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन दुर्घटना के समय की चीख-पुकार अब भी उनकी कानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved