भोपाल। कोरोना का कहर बढ़ता देख सरकार सचेत हो गई है। इसलिए राजधानी में कल टोटल लॉकडाउन रहेगा। शहर में किराना दुकान से लेकर मिल्क पार्लर तक बंद रहेंगे। इसलिए कल की तैयारी आज ही कर लें। वर्ना कुछ भी नहीं मिले्रा। घातक हो रहे कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी। हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को सुुबह 6 बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे। वहीं, रविवार को होने वाली एमपीपीएससी का पेपर होगा। सामाजिक समारोह के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। शहर को लॉक करने की सबसे बड़ी वजह लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना है। लॉकडाउन में उद्योगों के अलावा सिर्फ जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। रविवार को एमपीपीएससी की परीक्षा होनी है, उस पर रोक नहीं है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र दिखाकर केंद्रों तक जा सकेंगेे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। सिर्फ निजी वाहनों और ओला-उबर को आने-जाने की इजाजत रहेगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद रविवार को होने वाली परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड साथ रखें। मिल्क पार्लर नहीं खुलेंगे। लोग एक दिन पहले जरूरी सामान ले सकते हैं।
मास्क न पहनने वालों पर सख्ती
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुआ। एक ही दिन में पहली बार 1354 लोगों पर कार्रवाई हुई और उनसे 1.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई जोन क्रमांक-3 में 237 लोगों पर की गई। शेष 18 जोन क्षेत्रों में भी कार्रवाई हुई। इस मामले में जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 70 स्थानों पर बैरिगेडस लगा दिए है। बिना मास्क वालों पर अब 100 की जगह 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन 60 फीसद से अधिक लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। इस मामले में व्यापारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। पुराने शहर के लखेरापुरा, चौक, सराफा, हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी, आजाद मार्केट, मारवाड़ी गली, कोतवाली रोड, बुधवारा, मंगलवारा, इब्राहिमगंज, लोहा मार्केट, घोड़ा नक्कास, सब्जी मंडी, हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पूरे दिन भीड़ है। यहां ग्राहकों के साथ अधिकांश व्यापारी भी मास्क पहनने से परहेज करते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह रही कि शुक्रवार को नगर निगम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की।
कार्रवाई धीमी पडऩे से लापरवाह हुए लोग
ननि ने मार्च में मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब तक करीब ढाई हजार लोगों पर जुर्माना किया गया था। बीते कुछ दिन में निगम का अमला एक दिन में औसत 90 लोगों पर ही जुर्माना कर रहा था। इस कारण शुक्रवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से लोग व व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए शहर के सभी स्थानों पर निगम का अमला पहुंचेगा और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करेगा। नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समझाईश दी जाएगी कि वे घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाए। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved