• img-fluid

    आचार संहिता लगने के पहले ट्रामा सेंटर और कैंसर हॉस्पिटल की डीपीआर बनाकर भेजें : मांडविया

  • January 08, 2024

    • आंखें नम हो गर्इं….मातृ संस्थान से वापस लौटते वक्त सभी डॉक्टर्स की

    इंदौर। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में 2 दिन तक चलने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह का कल आत्मीय एहसासों और यादगार उपलब्धियों के साथ समापन हो गया । कभी इसी कॉलेज में पढक़र डॉक्टर, सर्जन, वैज्ञानिक बनने वाले डॉक्टर्स जब दो दिन बाद वापस लौटने लगे तो आयोजकों सहित सभी की आंंखें नम हो गईं। एमजीएम कॉलेज का यह प्लेटिनम जुबली समारोह कई सौगातों से भरा रहा।

    केंद्रीय मंत्री ने ट्रामा सेंटर और कैंसर हॉस्पिटल से सम्बंधित बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इनकी डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) आचार संहिता लगने के पहले ही बनाकर भेज दें, जिससे यह काम लोकसभा चुनाव के पहले ही शुरू हो जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्लेटिनम जुबली समारोह में दूसरे दिन एमवाय हॉस्पिटल परिसर में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल में लगने वाली लगभग 100 करोड़ रुपए की मशीनों से सम्बंधित सभी तरह की मदद के अलावा 100 बेड के ट्रामा सेंटर की सौगात दी है।

    बोनमैरो ट्रांसप्लांट रिकार्ड के लिए अवार्ड
    प्लेटिनम जुबली समारोह के अंतिम दिन मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया। बोनमैरो ट्रांसप्लांट अवॉर्ड के अलावा इसी कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके का सम्मान किया गया। साथ में विशेष डाक टिकट का अनावरण और प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन, एलुमिनी पोर्टल का लोकार्पण भी किया गया।

    खुशी के आंसुओं के साथ बिछडऩे का गम
    देश-विदेश से आए सभी डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के लविंग सेल्फी पॉइंट के साथ फोटो सेशन करवाए। समारोह के समापन पर वापस लौटते वक्त जहां सफल और यादगार आयोजन के लिए सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे तो वहीं चेहरे और आवाज में वापस बिछडऩे का दर्द भी शामिल था। समारोह में शामिल सभी डॉक्टर्स ने आयोजन टीम के प्रमुख डॉक्टर सुमित शुक्ला, डॉक्टर दिलीप आचार्य, डॉक्टर सजंय लोढे को बधाई दी।

    एमवाय हॉस्पिटल परिसर में ही बने ट्रामा सेंटर
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 100 बेड के नए ट्रामा सेंटर की जो सौगात देने का वादा किया उस मामले में सभी डॉक्टरों का कहना है कि यह ट्रामा सेंटर एमवाय हॉस्पिटल परिसर में ही बनना चाहिए। इसे शहर में कहीं ओर जगह न ले जाया जाए। जो डीपीआर तैयार की जाए वह एमवाय हॉस्पिटल के परिसर की जगह के हिसाब से तैयार की जाना चाहिए।

    Share:

    राजस्थान: श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर BJP की हार तय, चुनाव जीतने से पहले भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह

    Mon Jan 8 , 2024
    गंगानगर। राजस्थान के गंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी और नहर और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पीछे चल रहे हैं। 13वें राउंड के बाद कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर 7972 आगे चल रहे हैं। कुन्नर को 69188 और भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved