इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हिंदू सफाईकर्मी पर तथाकथित ईशनिंदा का आरोप लगाकर उसे घेरकर मारने की तैयारी थी। अशोक कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले हिंदू व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक अपार्टमेंट की इमारत के आसपास सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी अशोक को नीचे उतरने के लिए कह रहे थे लेकिन अशोक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का इंतजार करने लगा। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस आई और भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। यह घटना पाकिस्तान के हैदराबाद की है।
Earlier, a charged mob gathered around the apartment building to get hold of the Hindu man. Police dispersed the mob and arrested the victim. pic.twitter.com/3j0RHUzzHO
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022
व्यक्तिगत झड़प के कारण हिंदू कर्मचारी को निशाना बनाया गया: पुलिस
मुबाशीर जैदी नाम के पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हैदराबाद पुलिस ने एक हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर दिया, जो एक हिंदू सफाई कर्मचारी पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए सौंपने की मांग कर रही थी। पुलिस का दावा है कि स्थानीय निवासी के साथ व्यक्तिगत झड़प के कारण सफाई कर्मचारी को निशाना बनाया गया।
Hyderabad police dispersed a violent mob which was demanding handing over a Hindu sanitary worker accusing him of #blasphemy Police claims the sanitary worker was targeted because of a personal clash with a local resident pic.twitter.com/CnSFLNLqhH
— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) August 21, 2022
अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तानी पत्रकार और स्तंभकार नैला इनायत ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हिंदू सफाई कर्मचारी अशोक कुमार पर हैदराबाद में कुरान के कथित अपमान को लेकर ईशनिंदा के 295बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ विवाद के बाद आया है, जिन्होंने तब कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले, हिंदू व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक आरोपित भीड़ अपार्टमेंट की इमारत के आसपास जमा हो गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved