तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। दक्षिणी राज्य केरल (Southern state Kerala) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) को श्रद्धांजलि देने की तैयारी थी. मुशर्रफ का नाम उन लोगों में शामिल था, जिन्हें कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी जानी थी।
दरअसल, शनिवार को केरल के अलप्पुझा में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India.) के स्टाफ यूनियन की स्टेट कॉन्फ्रेंस थी. इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया की कई नामचीन हस्तियों को श्रद्धांजलि भी दी जानी थी. इस लिस्ट में परवेज मुशर्रफ का नाम भी लिखा था. इसी पर विवाद खड़ा हो गया है।
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद यूनियन ने दावा किया है कि मुशर्रफ का नाम गलती से प्रिंट हो गया था और गलती का पता चलने पर उसे सुधार लिया गया. बाद में इस कार्यक्रम में मुशर्रफ का नाम नहीं लिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को करना था, लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुए. वहीं, मुशर्रफ का नाम शामिल किए जाने के बाद विरोध में बीजेपी ने अलप्पुझा में कार्यक्रम स्थल तक मार्च भी निकाला।
ये मामला कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी के एक दिन बाद सामने आया है. मुशर्रफ ने ही पाकिस्तानी सेना को कारगिल में घुसपैठ करने का आदेश दिया था, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था।
कौन थे परवेज मुशर्रफ?
परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख थे. 1999 में कारगिल वॉर के दौरान मुशर्रफ ही पाकिस्तानी आर्मी के चीफ थे. 1999 की जंग में पाकिस्तान की हार के बाद मुशर्रफ ने नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर दिया था. 12 अक्टूबर 1999 को मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने और अगस्त 2008 तक इस पद पर बने रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved