img-fluid

घर पर हो रही थी ‘अग्निवीर’ के स्वागत की तैयारियां, अचानक टूट गए परिजन और बिखर गए सपने

December 01, 2024

बीकानेर: बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के राजासर उर्फ करणीसर गांव निवासी अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ब्रेन हेमरेज हो जाने से उसका निधन हो गया. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब अग्निवीर की दो दिन बाद ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही ब्रेन हेमरेज ने उसकी जान ले ली. अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी करके दो दिन बाद 3 दिसंबर को घर आने वाला था. परिवार वाले उसके स्वागत सत्कार की तैयारियां कर रहे थे. अग्निवीर के निधन की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया.


जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहे करणीसर निवासी 22 साल के शंकरदास स्वामी का शुक्रवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया. शंकरदास की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंची. वहां आज सैन्य समान के साथ शंकरदास का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले पार्थिव देह के लूणकरनसर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अग्निवीर को नमन किया.

अग्निवीर के परिजनों ने बताया कि शंकरदास की दो दिन बाद ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी. घर के लोग उसके आने की खुशी में तैयारियां कर रहे थे. शंकरदास ट्रेनिंग पूरी कर तीन दिसंबर को घर लौटने वाला था. इसलिए घर पर रंग-रोगन काम करवाया जा रहा था. परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे कि बेटा सेना की वर्दी में घर आएगा. लेकिन सबकुछ धरा का धरा रह गया. शंकरदास के निधन से परिवार को गहरा सदमा लगा है.

Share:

संत गाडगे बाबा ने दी थी बाबा साहब को जमीन, यहां आज भी मिलती है मुफ्त शिक्षा

Sun Dec 1 , 2024
सोलापुर: देश में अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा शुरू किए गए कार्य में कई लोगों ने मदद की. संत गाडगे महाराज ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया. संत गाडगे महाराज ने डॉ. अम्बेडकर के लिए पंढरपुर में हरिज़न और अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए एक बड़ी ज़मीन दान दी थी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved