img-fluid

होटल-अस्पताल समेत कई सेवाओं पर GST छूट वापस लेने की तैयारी, GOM ने दिया प्रस्ताव

June 23, 2022

नई दिल्ली। माल और सेवा कर (जीएसटी) दरों (Goods and Services Tax (GST) Rates) की समीक्षा (Review) करने वाले मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) (group of ministers (GOM)) ने कई सेवाओं पर छूट को हटाने का प्रस्ताव (Proposal to remove discounts on many services) दिया है। इसमें एक हजार रुपये से कम वाले होटल के कमरे और पांच हजार रुपये से ऊपर वाले अस्पताल के कमरे और वित्तीय क्षेत्र समेत कई सेवाएं शामिल हैं। जीएसटी काउंसिल की 28 जून की बैठक में इस सिफारिश पर फैसला हो सकता है।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाले समूह ने इलेक्ट्रॉनिक्स कचरे पर जीएसटी दर को पांच फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का भी प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने कहा कि जीओएम ने एक हजार रुपये से कम के होटल के कमरों पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है। यह एक ऐसा कदम है जो होटल उद्योग के एक बड़े हिस्से को जीएसटी के दायरे में लाएगा।

वर्तमान में एक हजार रुपये से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाता है। जबकि 1,001 और 7,500 रुपये के बीच टैरिफ वाले कमरों पर 12 फीसदी और उससे अधिक महंगे कमरों पर 18% जीएसटी लगता है। जीओएम ने 5,000 रुपये या उससे अधिक के दैनिक टैरिफ वाले अस्पताल के कमरों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना फीसदी जीएसटी का सुझाव दिया है।

इसके अलावा जीओएम ने पेट्रोलियम और कोल-बेड मीथेन की खोज से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इन गतिविधियों पर अभी पांच फीसदी के न्यूनतम जीएसटी स्लैब पर कर लगता है।

Share:

अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चिंता बढ़ती महंगाईः RBI गवर्नर दास

Thu Jun 23 , 2022
मुंबई। आर्थिक गतिविधियों (economic activity) में तेजी के बावजूद महंगाई की लगातार ऊंची दर (consistently high rate of inflation) अर्थव्यवस्था (economy) के लिए सबसे बड़ी चिंता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा, बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए ही इस महीने की शुरुआत में रेपो दर 0.50% बढ़ाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved