img-fluid

‘दिल्ली फतेह’ के बाद पंजाब जीतने की तैयारी, किसान संगठन चुनाव से पहले बना सकते हैं पार्टी

December 13, 2021

चंडीगढ़: केंद्र सरकार (Modi Government) की ओर से लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी समेत अन्‍य जगहों से किसान (Farmers) दिल्‍ली की सीमाओं पर 1 साल से अधिक समय के पहले से जुट गए थे. पिछले दिनों सरकार ने किसानों की इस नाराजगी को देखते हुए अपने तीनों विवादित कृषि कानून वापस ले लिए. इसके बाद सरकार ने किसानों की अन्‍य मांगों को भी मान लिया है. इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन (Farmers Protest) स्‍थगित कर दिया है और घर लौट रहे हैं.

अब पंजाब लौटने के बाद किसानों का बड़ा स्‍वागत किया गया है. इस बीच इस बात की भी चर्चा है कि किसान पंजाब चुनाव (Punjab Elections) से पहले अब राजनीतिक दल (Farmers Political Party) बना सकते हैं. अगर किसानों की ओर से राजनीतिक दल बनाया जाता है तो इससे पहले से स्‍थापित सभी राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ सकती है. किसानों के इस कदम से अन्‍य दलों का चुनावी गणित बिगड़ सकता है.


टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जालंधर आलू उत्‍पादक एसोसिएशन के महासचिव जसविंदर सिंह सांघा ने भी इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है, ‘हम इस संबंध में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. हम विभिन्‍न किसान संगठनों से राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. साथ ही संपर्क करके बड़े स्‍तर पर चुनाव लड़ने पर भी बात की जा रही है.’

जसविंदर सिंह पंजाब में एक किसान संगठन से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने यह भी कहा है, ‘इस मामले को लेकर विभिन्‍न किसान संगठनों के बीच चर्चा की गई है. इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि सभी प्रमुख लोगों को एक साथ लाकर किसानों की पार्टी बनाई जा. इस बात को प्रमुखता से समझा जा रहा है कि इसमें अन्‍य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और प्रोफेशनल्‍स को भी शामिल किया जाए ताकि पंजाब में राजनीति बदलाव लाया जाए.’

उनका कहना है, ‘हम संयुक्‍त किसान मोर्चा और अन्‍य कृषि संगठनों व मजदूर संगठनों से बातचीत कर रहे हैं. जनता पहले से ही स्‍थापित दलों से तंग आ चुकी है. अब बड़े बदलाव की बात पूरी संभावना दिख रही है. सांघा ने कहा कि किसान संगठनों और किसानों के बीच इस बात की चर्चा है कि अब अपने दायरे को बढ़ाया जाए और चुनाव लड़ा जाए.

Share:

पाकिस्‍तानी गेंदबाज पत्रकार से भिड़े, कहा- पहले Twitter पर अच्‍छा लिखो, फिर मिलेगा जवाब

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तानी गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की पिछले कुछ समय से जमकर आलोचना हो रही है. टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) में महंगा ओवर, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू वेड का कैच छोड़ने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एक बार फिर पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज नए विवादों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved