नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर तेजी से नियंत्रण में आ रही है। प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या घट रही है। ऐसे में संभावित तीसरी लहर (Third Wave), जो कि बच्चों (Children) के लिए खतरनाक बताई जा रही है, रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली में कई निजी अस्पतालों (Private Hospital) में अभी से बच्चों (Children) के लिए अलग से वार्ड तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान में बच्चों के लिए बनने वाले कोविड सेंटर (Covid Center) को प्ले स्कूल की तरह बनाया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर तैयार किए जा रहे इन बच्चों के कोविड सेंटर में खेल-खिलौने, झूला, चकरी सहित वह सभी सुविधाओं के सामान उपलब्ध होंगे जो प्ले स्कूल में होते हैं। उधर केंद्र सरकार ने भी राज्यों को निर्देश दिया है कि बच्चों को ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह किसी अस्पताल में हैं। उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि वह स्कूल में पढ़ रहे हैं।
अहमद नगर में 800 बच्चे कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के अहमद नगर (Ahmednagar) में अब तक 800 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हडक़ंप मच गया है। जिले में इतने अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित बच्चे मिलने के बाद यहां पर तीसरी लहर आने का अनुमान लगाया जा रहा है। बच्चों (Children) के संक्रमित होने के बाद यहां पर बच्चों के लिए विशेष कोविड सेंटर (Covid Center) बनाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर यहां दवाओं और ऑक्सीजन का इंतजाम किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved