इंदौर। महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल के बजाय निशातपुरा होकर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे मंजूरी मिल सकती है। अभी मालवा एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन तक जाती है, जहां पहुंचकर उसके इंजन की दिशा बदलना पड़ती है। इससे समय तो ज्यादा लगता ही है व रेलवे की दो लाइन इंगेज रखना पड़ती हैं। इस परेशानी को खत्म करने के लिए मालवा को अब संत हिरदारामनगर से भोपाल के बजाय निशातपुरा होते हुए सीधे विदिशा लाइन से गुजारने की योजना भोपाल रेल मंडल ने बनाई है।
इससे भोपाल स्टेशन पर दबाव भी कम हो सकेगा। इस बदलाव से भोपाल के यात्री संत हिरदारामनगर के अलावा निशातपुरा स्टेशन से सवार हो सकेंगे औऱ वहीं उतर सकेंगे। डायवर्शन के कारण मालवा एक्सप्रेस के संत हिरदारामनगर और बीना स्टेशनों पर आने-जाने के समय में भी बदलाव होगा।
पटना और शिप्रा हो चुकी हैं डायवर्ट
इससे पहले इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस और इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को भोपाल के बजाय निशातपुरा होकर चलाया जा चुका है। काशी महाकाल एक्सप्रेस, महू-प्रयागराज एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी निशातपुरा होकर चलाई जाती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved