• img-fluid

    इंदौर में डबल डेकर बसें चलाने की तैयारी

  • July 04, 2024

    • प्रबंधन की टेक्निकल टीम मुंबई में चलने वाली बसों को भी देखकर आई, 10 बसों से शुरुआत करने की योजना

    इंदौर। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिटी बसें जल्द ही डबल डेकर रूप में नजर आ सकती हैं। इसके लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा योजना तैयार की गई है। इन बसों की मदद से एक ही बस में दो बसों की सवारियां आसानी से सफर कर सकेंगी, जिससे शहर में बसों का दबाव भी कम होगा। आने वाले कुछ ही दिनों में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

    फिलहाल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन द्वारा शहर के अलग-अलग रूट पर बड़ी संख्या में सिटी बसें दौड़ाई जाती हैं और इन्हें सभी रूट पर कवर किए जाने की तैयारी हुई थी और इसमें सफलता भी मिली। अब इंदौर से महू के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सिटी बसें दौड़ाई जा रही हैं। लोक परिवहन का यह बड़ा साधन कई यात्रियों के लिए सुविधाजनक बन गया है, लेकिन कई खामियों के चलते समय-समय पर सवाल भी उठाए जाते रहे हैं। अब सिटी बस ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन की मदद से इंदौर में मुंबई के समान डबल डेकर बसें चलाने की तैयारी है। पिछले दिनों सिटी बस ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन की बैठक में इस पर शुरुआती चर्चा हुई थी। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों को इस योजना पर काम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से अफसरों की टीम शहर के ऐसे बाजारों का चयन करने में जुटी है, जहां बिजली के तार और खंभों की परेशानी न हो। इसके लिए सिटी बस ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन और निगम के अफसरों ने कुछ मार्गों का सर्वे भी कर लिया है।

    जहां बिजली के तार नहीं वहां चल पाएंगी बसें
    प्रबंधन द्वारा अब तक जो सर्वे किया गया है उसमें सामने आया है कि ये बसें सिर्फ बड़े और चौड़े मार्गों पर ही चल पाएंगी, क्योंकि संकरे मार्गों पर ज्यादा ऊंचाई होने से ट्रैफिक सिग्नल, बिजली के तार सहित कई अड़चनों के कारण इनका संचालन संभव नहीं हो पाएगा। इसके लिए जल्द ही रूट भी फाइनल किए जाएंगे। ये बसें लक्जरी बसों की तरह होंगी। कोशिश होगी कि ये इलेक्ट्रिक हों, ताकि प्रदूषण को कम करने में भी मदद करें। साथ ही ये कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही काफी आरामदायक भी होंगी।


    डबल डेकर को लेकर तैयार की जा रही योजना
    इंदौर में शहरी लोक परिवहन को बेहतर बनाने और सडक़ पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में डबल डेकर सिटी बसें चलाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए टेक्निकल टीम मुंबई भी होकर आई है। साथ ही शहर में भी सर्वे किया जा रहा है। योजना है कि शुरुआत 10 बसों से की जाए।
    – मनोज पाठक, सीईओ, एआईसीटीएसएल

    9 बसें मुख्य मार्गों पर, 1 इंदौर दर्शन के लिए
    अधिकारियों ने बताया कि डबल डेकर को लेकर हमारी योजना है कि शुरुआत में 10 बसें लेकर आएं। इनमें से 9 बसें शहर के प्रमुख मार्गों पर चलाई जाएंगी और 1 बस को इंदौर में पर्यटन बढ़ाने के लिए इंदौर दर्शन के रूप में चलाया जाएगा, जिसमें इंदौर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। डबल डेकर होने के कारण इसमें इंदौर को देखना अलग अनुभव भी होगा।

    10 बसों से शुरुआत के लिए टेक्निकल सर्वे शुरू
    सडक़ों पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए डबल डेकर बसें चलाने की शुरुआत 10 बसों के साथ की जाएगी। इन बसों को शहर के बड़े मार्ग पर चलाने की योजना है। इसके लिए भी टेक्निकल टीम सर्वे कर रही है।

    मुंबई से मार्गदर्शन ले रहा इंदौर
    मुंबई में लंबे समय से डबल डेकर बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों की खासियत यह होती है कि एक ही बस में दो बसों की सवारियां सफर कर पाती हैं। इससे सडक़ पर स्थान और ईंधन की भी बचत हो जाती है। ट्रैफिक जाम भी कम होता है। इसे देखते हुए एआईसीटीएसएल की टीम मुंबई होकर भी आ चुकी है और वहां इसके पूरे मॉडल को समझकर इंदौर में इसे चलाने की योजना तैयार की गई है।

    Share:

    MP: मरी हुई मुर्गियों के चक्कर में दो की गई जान

    Thu Jul 4 , 2024
    पहाड़घाटी बिहाडिय़ा के खनूजा पोल्ट्री फार्म में हुई घटना…कार्रवाई नहीं तो प्रदर्शन पर उतरे परिजन इंदौर। एक पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) में मरी हुई मुर्गियों (chickens) को उतराने के चक्कर में एक गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर (Driver and Helper) की मौत हो गई। दोनों को हाईटेंशन लाइन (high tension line) ने चपेट में ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved