इंदौर। कल फिर सराफा में डेढ़ सौ से अधिक दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि पिछले रविवार (Sunday) से दुकानें खोलने की शुरुआत की गई है, ताकि त्योहार तक ग्राहकी जम सके।
रविवार को 142 सोना-चांदी व्यापारियों (142 gold and silver traders) ने अपनी दुकानें खोली थीं और पहला रविवार होने के कारण कई ग्राहक भी यहां खरीदारी के लिए पहुंचे थे। दरअसल सराफा में खरीदारी के लिए जो ग्राहक आते हैं, उनका सामना यहां के अस्त-व्यस्त पार्कि्रंग से होता है। इसी कारण यहां का व्यापार प्रभावित होने लगा है। चूंकि अब त्यौहार भी आने वाले हैं तो व्यापारी यहां ग्राहकी बढ़ाने के लिए यह नया प्रयोग कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले यहां के व्यापारियों ने तय किया था कि व्यापारी यहां वाहन लेकर नहीं आएंगे, ताकि ग्राहकों के वाहन दुकानों के सामने खड़े हो। कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन बाद में व्यापारी ही अपने दोपहिया वाहन बाजार में लाने लगे और दुकानों के सामने ही खड़े करने लगे। इससे फिर सराफा में पार्किंग व्यवस्था गड़बड़ हो गई। इसको लेकर कुछ व्यापारियों ने सराफा को रविवार को खोलने को लेकर एक-दूसरे सहमति ली और एसोसिएशन को भी बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि जो व्यापारी दुकानें खोलना चाहें वे खोलें, किसी को बाध्यता नहीं है। इसके बाद रविवार को सराफा खुला भी। अब कल फिर सराफा खोलने की तैयारी है और दावा किया जा रहा है कि करीब डेढ़ सौ से अधिक दुकानें खुलेंगी। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि रविवार को दुकान खोलने से कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिल पाएगा और पूरा सिस्टम गड़बड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved