• img-fluid

    कल फिर सराफा में डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानें खोलने की तैयारी

  • September 17, 2022

    इंदौर। कल फिर सराफा में डेढ़ सौ से अधिक दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि पिछले रविवार (Sunday) से दुकानें खोलने की शुरुआत की गई है, ताकि त्योहार तक ग्राहकी जम सके।

    रविवार को 142 सोना-चांदी व्यापारियों (142 gold and silver traders) ने अपनी दुकानें खोली थीं और पहला रविवार होने के कारण कई ग्राहक भी यहां खरीदारी के लिए पहुंचे थे। दरअसल सराफा में खरीदारी के लिए जो ग्राहक आते हैं, उनका सामना यहां के अस्त-व्यस्त पार्कि्रंग से होता है। इसी कारण यहां का व्यापार प्रभावित होने लगा है। चूंकि अब त्यौहार भी आने वाले हैं तो व्यापारी यहां ग्राहकी बढ़ाने के लिए यह नया प्रयोग कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले यहां के व्यापारियों ने तय किया था कि व्यापारी यहां वाहन लेकर नहीं आएंगे, ताकि ग्राहकों के वाहन दुकानों के सामने खड़े हो। कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन बाद में व्यापारी ही अपने दोपहिया वाहन बाजार में लाने लगे और दुकानों के सामने ही खड़े करने लगे। इससे फिर सराफा में पार्किंग व्यवस्था गड़बड़ हो गई। इसको लेकर कुछ व्यापारियों ने सराफा को रविवार को खोलने को लेकर एक-दूसरे सहमति ली और एसोसिएशन को भी बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि जो व्यापारी दुकानें खोलना चाहें वे खोलें, किसी को बाध्यता नहीं है। इसके बाद रविवार को सराफा खुला भी। अब कल फिर सराफा खोलने की तैयारी है और दावा किया जा रहा है कि करीब डेढ़ सौ से अधिक दुकानें खुलेंगी।  हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि रविवार को दुकान खोलने से कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिल पाएगा और पूरा सिस्टम गड़बड़ा जाएगा।

    Share:

    मोदी के जन्मदिन पर मूर्ति बनाई, दूध से नहलाया, रक्त इकट्ठा किया, पौधे लगाए

    Sat Sep 17 , 2022
    इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए सेवा पखवाड़े के पहले दिन आज शहर के सभी वार्डों में रक्तदान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। भाजपा आज से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़े के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी और लोगों के बीच जाकर सरकारी योजनाओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved