दुबई: दुबई (Dubai) अब अपना खुद का चांद बना रहा है, जो चंद्रमा के आकार का एक रिजोर्ट (Moon shaped resort) होने वाला है. चांदनुमा रिजोर्ट का डिजाइन कनाडा (Design Canada) की कंपनी मून वर्ल्ड रिजोर्ट इंक कर रही है. इस ‘चांद’ का आकार 735 फीट होगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस चांद को बनाने में 5 अरब डॉलर लगने वाले हैं. भारतीय रुपये में इसकी तुलना करें, तो दुबई चांद को अपनी जमीन पर तैयार करने में लगभग 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाला है. इसके अलावा, इस विशालकाय चांद को बनाने में 48 महीने का वक्त लगेगा, यानि की ये लोगों के लिए 4 साल में बनकर तैयार होगा.
दुबई में पहले से ही कई सारे लग्जरी और टूरिस्ट प्लेस (Luxury & Tourist Place) मौजूद हैं, जिनमें दुबई मॉल और अटलांटिस पाम जुमारेह मौजूद है. इन लग्जरी होटलों और मॉल्स की लिस्ट में अब ये चांद भी जुड़ जाएगा. माना जा रहा है कि इस नए रिजॉर्ट में घूमने के लिए हर साल 25 लाख लोग पहुंचने वाले हैं. अरबियन बिजनेस से बात करते हुए मून वर्ल्ड रिजोर्ट इंक के को-फाउंडर माइकल आर हेंडरसन ने कहा, ‘दुबई में चांद’ की थीम वाला ये होटल शहर की अर्थव्यवस्था को और जान देने वाला है. इससे हॉस्पिटैलिटी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और स्पेस टूरिज्म जैसे सेक्टर्स को बढ़ावा मिलेगा.
अरबियन बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई का चांद 10 एकड़ में फैला हुआ होगा, जिसमें वेलनेस सेंटर, नाइटक्लब, आवास (300 प्राइवेट स्काई विला) और होटल रूम मौजूद होंगे. ये जगह ‘चांद की सतह’ से भी घिरी हुई होगी और इसमें एक लूनर कॉलोनी भी शामिल होगी. स्पेस टूरिज्म का सस्ते में मजा उठाने वाले लोगों के लिए ये एक शानदार जगह होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई विला के मालिक रिसॉर्ट में एक एक्सक्लूसिव प्राइवेट क्लब का मेंबर भी बन पाएंगे. फिलहाल कंपनी संभावित ग्राहकों को चांद पर जगह बेचने के लिए रोड शो भी कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved