ग्वालियर. ग्वालियर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. पहली लहर के समय जिले में सिर्फ 70 वेंटिलेटर हुआ करते थे, वहीं अब तीसरी लहर की तैयारी में इन्हें बढ़ाकर 246 कर दिया गया है. लेकिन इन वेंटिलेटर को चलाने के लिए अभी ट्रेंड स्टाफ की कमी है.
दावा है कि सितंबर तक यह कमी भी पूरी कर ली जाएगी. यदि समय रहते इसे दूर नहीं किया गया, तो तीसरी लहर और भी भारी पड़ सकती है. कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 में सामने आई थी. जब देश में एक साथ लॉकडाउन लगाया था. उस समय सभी इससे अनजान थे, लेकिन सरकार को पता था कि यह वायरस कितना खतरनाक हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved