एक बार और भोपाल तथा इंदौर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से होगी बात
इंदौर। एक बार फिर भाजपा (BJP) की नगर (city) और जिले (district) की कार्यकारिणी (executive) घोषित करने की कवायद शुरू हो रही है। दीनदयाल भवन (Deendayal Bhawan) से जो संकेत मिल रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि इस माह कार्यकारिणी (executive) किसी भी स्थिति में घोषित कर दी जाएगी, क्योंकि दोनों अध्यक्ष (president) डेढ़ साल से बिना कार्यकारिणी के ही काम चला रहे हैं। अब ऊपर से भी दबाव है कि कार्यकारिणी (executive) जल्द घोषित कर दी जाए।
9 मई को इंदौर जिले (Indore district) के अध्यक्ष पद पर डॉ. राजेश सोनकर (Dr. Rajesh Sonkar) और नगर अध्यक्ष पद पर गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) की नियुक्ति की गई थी। तब से ही कार्यकारिणी (executive) घोषित करने की कवायद हो रही है, लेकिन उसका परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है। पहले कहा जा रहा था कि नगर की कार्यकारिणी (executive) में विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने पेंच डाल रखा है और वे गंगा पांडे को उसमें एडजस्ट (adjust) कराना चाहते थे, लेकिन पांडे को युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में पहुंचा दिया गया। उसके बाद भी पेंच नहीं सुलझा। नगर में महामंत्री पद को लेकर पेंच है और शहर का हर गुट चाहता है कि महामंत्री उनके खेमे से हो, लेकिन इस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है। ऊपरी तौर पर नगर अध्यक्ष रणदिवे का दावा है कि सूची तैयार है और उसे कभी भी घोषित किया जा सकता है। दूसरी ओर डॉ. राजेश सोनकर की कार्यकारिणी (executive) में भी महामंत्री का पेंच फंसा था, लेकिन वह भी दूर कर लिया गया है। वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को भी सुलझा लिया है। सोनकर का तो दावा है कि उनकी सूची तैयार है और नगर के चक्कर में ही अटकी पड़ी है। हालांकि अब कोरोना (corona) का उतना प्रभाव नहीं है और भाजपा उपचुनाव ( by-election) से भी फ्री हो चुकी है, ऐसे में एक बार फिर कार्यकारिणी (executive) घोषित करने की कवायद शुरू हो गई है। एक बार और सूची के नामों पर वरिष्ठ नेताओं की सहमति ली जा रही है, ताकि बाद में विवाद न हो। सूची में एक पूर्व नगर अध्यक्ष अपने खास समर्थक को अजा कोटे से महामंत्री बनवाना चाह रहे हैं और इसको लेकर वे बड़े नेताओं के सामने अपनी बात भी रख चुके हैं, लेकिन इस पर सहमति बनने के आसार कम ही हैं। वहीं कुछ महिला नेत्रियों (women leaders) के नाम एडजस्ट (adjust) करने का दबाव भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved