• img-fluid

    सिकलीगरों पर नकेल की तैयारी, धार में 70 चिह्नित

  • August 01, 2024

    • कोई 26 तो कोई 17 बार हथियारों की खेप के साथ पकड़ाया

    इंदौर। शहर में होने वाली हत्याओं में हर तीसरी हत्या में देसी पिस्टल का उपयोग होता है। इसको बनाकर बेचने के पीछे धार, खरगोन, बड़वानी के सिकलीगर हैं। अब धार के सिकलीगरों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बताते हैं कि 70 सिकलीगरों को चिह्नित किया गया है और उन पर निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जिनमें हथियारों के साथ कोई 26 बार तो कोई 17 बार पकड़ा जा चुका है।

    ग्र्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने धार के सिकलीगरों का रिकॉर्ड तैयार करवाया है। उन्होंने बताया कि 70 ऐसे सिकलीगर चिह्नित किए गए हैं, जिनके खिलाफ देशभर में हथियारों की तस्करी के कई अपराध दर्ज हैं। ये सिकलीगर मनावर, धरमपुरी, सरदारपुर, धामनोद और बदनावर के गांवों में डेरे में रहते हैं। इन सबका रिकॉर्ड अपडेट किया गया है। ईश्वरसिंह बरनाला पर 26 केस हैं। वह दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद, इंदौर में पकड़ा जा चुका है। कई बार उससे कई बड़ी खेप जब्त हो चुकी है। इसके अलावा पवन भाटिया 12 बार पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ भी मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली और हरियाणा में केस हैं। जगतसिंह भाटिया के खिलाफ 17 केस हैं। वह यूपी, हरियाणा और राजस्थान में भी पकड़ा चुका है। मलखान पर 12 केस हैं। वह भी गुजरात और हरियाणा में पकड़ा जा चुका है। जसपाल पर 16 केस हैं। वह गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश में पकड़ा जा चुका है। 70 सिकलीगरों को चिह्नित किया गया है। ये सभी आठ से दस बार पकड़े जा चुके हैं।


    नार्थ के प्रदेश और गुजरात में पैठ
    डीआईजी ने बताया कि इन सिकलीगरों की पैठ प्रमुख रूप से नार्थ के राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश में है। कई बार सिकलीगरों से हथियार लेने आए इन राज्यों के गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं, जबकि ये सिकलीगर भी इन राज्यों में पकड़े जा चुके हैं। गुजरात में भी इनका नेटवर्क है। यहां भी कई सिकलीगर पकड़े जा चुके हैं।

    सूरत-अहमदाबाद में बैरल व गोलियां
    डीआईजी ने बताया कि जब वे डीसीपी क्राइम थे, उस दौरान सिकलीगरों को पकड़ा था तो पता चला था कि वे पिस्टल के लिए बैरल पहले इंदौर में भमोरी में लेथ मशीन पर बनवाते थे। वहां से पुलिस ने 50 से अधिक बैरल जब्त किए थे। इसके बाद ये लोग सूरत और अहमदाबाद में बैरल और गोली की खोल बनवाने लगे थे। वहां भी पुलिस ने छापा मारकर खोल और बैरल जब्त किए थे।

    इंदौर है क्रॉसिंग
    डीआईजी ने बताया कि इंदौर क्रॉसिंग सेंटर है। यहां से सिकलीगर भी दूसरे राज्यों में खेप देने आते हैं और बाहर के गैंगस्टर भी इंदौर में रुककर धार, खरगोन के सिकलीगरों से हथियार की खेप लेकर जाते हैं। क्राइम ब्रांच पिछले दो साल में दो दर्जन से अधिक गैंगस्टरों को पकडक़र तीन सौ से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है।

    Share:

    इंदौर के वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तीन प्रमुख संस्थाएं एकजुट

    Thu Aug 1 , 2024
    इंदौर। स्वच्छ वायु संघ का गठन किया गया है, ताकि शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त किया जा सके। इसमें नगर निगम, यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट और क्लीन एयर केटलिस्ट शामिल हैं। स्वच्छ वायु संघ का मकसद है कि प्रदूषण की रोकथाम और उससे पडऩे वाले बुरे असर की जानकारी आम जनता तक पहुंचा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved