• img-fluid

    इंदौर को पर्यटन में आगे लाने की तैयारी, रालामंडल अभयारण्य में जल्‍द शुरू होगी नाइट सफारी

  • July 01, 2021

    इंदौर. इंदौर का रालामंडल (Ralamandal) अब रात में भी सैलानियों से गुलजार होने जा रहा है. यहां नाइट सफारी (Night safari) शुरू करने की तैयारी है. भोपाल के वन विहार की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा. इसी के साथ उमरी खेड़ा में इको टूरिज्म पार्क और एडवेंचर पार्क (Tourism And Adventure Park) भी बनाने का प्लान है.

    देश के सबसे स्वच्छ और वैक्सीनेशन में भी आगे रहने वाले इंदौर को पर्यटन में आगे लाने की तैयारी है. इसकी शुरुआत रालामंडल अभयारण्य में नाइट सफारी से की जाएगी. साथ ही यहां डेढ़ करोड़ की लागत से खूबसूरत बटरफ्लाइ पार्क (Butterfly Park) बनाया जाएगा. पर्यटकों को लुभाने के लिए पार्क में फूड जोन के साथ दूसरी जगहों से जंगली जानवरों (Wild Animals) को लाकर बसाया जाएगा. रालामंडल के शिकारगाह को देवगुराड़िया पहाड़ (devguradiya mountain) से जोड़ने के लिए केबल कार भी चलाई जाएगी. इस पार्क का अच्छे से अच्छा विकास हो इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई जा रही है.

    बारिश में भी खुली रहती है सेंचुरी
    इंदौर से 12 किलोमीटर दूर रालामंडल देश (country) की एकमात्र ऐसी सेंचुरी है, जो बारिश में भी खुली रहती है. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां वृक्षों की 300 से ज्यादा प्रजातियां और 400 से ज्यादा जाति के औषधीय पेड़ पौधे हैं. अभयारण्य में नीलगाय, चीतल, कृष्णमृग, चिंकारा, बारहसिंघा और सेही जैसे वन्यपशु के साथ 62 प्रकार के पक्षी मोर, नीलकंठ, टिटहरी भी हैं.



    शिकारगाह में म्यूजियम
    जानवरों के लिए वन विभाग ने यहां आर्टिफीशियल पॉन्ड (Artificial Pond) बनाया है. सेंचुरी के एंट्रेंस से ढाई किलोमीटर दूर ऊंची पहाड़ी पर एक शिकारगाह बना हुआ है, जिसे 1905 में शिवाजीराव होलकर ने बनवाया था. समुद्रतल से 782 मीटर ऊंचाई पर बनी इस इमारत का उपयोग शिकार कैम्प के रूप में किया जाता था. वन विभाग ने इस शिकारगाह को होलकर घराने के राजा-महाराजा और अहिल्याबाई होलकर(Ahilyabai Holkar) का इतिहास बताने के लिए म्यूजियम में तब्दील कर दिया है. इसमें होलकरकालीन शस्त्र, कवच और शिकार की गई ट्रॉफी रखी हैं. यहां होलकर रियासत में रहे 14 राजाओं के बारे में भी बताया जाएगा. वन विभाग ने म्यूजियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था की है जिसमें पर्यटक इन्हें पढ़ने के साथ-साथ सुनकर होलकर के इतिहास को जान सकें.

    वन विहार की तरह होगा रालामंडल
    रालामंडल के विकास में राज्य के मंत्री दिलचस्पी ले रहे हैं. खुद वन और जल संसाधन मंत्री विजय शाह और तुलसी सिलावट ने यहां तैयारी का जायजा लिया. सिलावट का कहना है भोपाल के वन विहार की तर्ज रालामंडल को विकसित किया जाएगा. इसके अलावा उमरीखेड़ा को भी इको टूरिज्म पार्क (Eco Turism Park) के तौर पर विकसित किया जाएगा. यहां वन्य जीव जंतुओं, लग्जरी टेंट में रुकने की व्यवस्था और एडवेंचर पार्क के साथ पैदल और साइकिल ट्रैक बनाने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां पानी के तालाब बनाए जाएंगे, जिसे नर्मदा के पानी से जोड़ा जाएगा.

    टुरिज्म को बढ़ावा
    बहरहाल रालामंडल अभयारण में नाइट सफारी शुरू होने से इंदौर में टूरुज्म बढ़ेगा. इसके साथ ही महू के पर्यटन क्षेत्रों को उमरीखेड़ा और सिमरोल से जोड़ने की विस्तृत कार्योजना तैयार होने से इंदौर में पर्यटन का बेहतर सर्किट बन जाएगा.

    Share:

    Kids Health : बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए 8 सुपर फूड्स

    Thu Jul 1 , 2021
    डेस्क। बच्चों को पौष्टिक आहार न मिलने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इसमें लंबाई न बढ़ना भी शामिल है. बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार बेहद जरूरी है. इससे न केवल बच्चे स्वस्थ रहते हैं बल्कि बच्चों की लंबाई बढ़ने में भी मदद मिलती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved