नई दिल्ली: अमेरिका में टिकटाॅक पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशें तेज हो गई है. यूएस फेडरल कोर्ट ने उस कानून को बहाल कर दिया है, जिसके तहत चीनी कंपनी बाइटडांस के लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को बैन किया जा सकता है. कोर्ट ने 19 दिसंबर तक टिकटाॅक के अमेरिकी संचालन को बेचने या प्रतिबंधित होने का विकल्प दिया है. इस कानून का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देना बताया गया है. हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह टिकटॉक को प्रतिबंधित नहीं होने देंगे. यह ऐप अमेरिका में 170 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ बेहद लोकप्रिय है.
एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा है कि चीनी कंपनियां चीन सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐप के माध्यम से चीनी सरकार अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के डेटा तक पहुंच सकती है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, कुछ कांग्रेस सदस्यों ने बाइटडांस पर चीनी सरकार के प्रभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं के संवेदनशील डेटा चीनी सरकार से साझा करने के लिए मजबूर है. हालांकि, टिकटॉक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि चीनी सरकार की भागीदारी केवल बाइटडांस की सहायक कंपनी डॉयिन इंफॉर्मेशन सर्विस के 1% हिस्से तक सीमित है और इसका वैश्विक संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
एफबीआई ने दावा किया है कि टिकटॉक का उपयोग डेटा तक पहुंच बनाने और एल्गोरिदम को बदलने के लिए किया जा सकता है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के निदेशक पॉल नाकासोन ने चिंता जताई है कि टिकटॉक का एल्गोरिदम उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करने या उनका व्यवहार बदलने में मदद कर सकता है. इसके जवाब में टिकटॉक ने कहा है कि वह किसी भी सरकार को अपने एल्गोरिदम या डेटा संचालन को नियंत्रित करने की अनुमति नहीं देता. अदालत ने भी कानून के समर्थन में निर्णय देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जोखिमों की जांच और समाधान के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved