img-fluid

नशे पर प्रहार की तैयारी, 80 पैडलरों की सूची बनी

May 30, 2024


झोन-2 में कल एक साथ 19 पैडलरों पर हुई थी कार्रवाई

इंदौर। नशे (intoxication) के खिलाफ पुलिस (Police) ने बड़े प्रहार की तैयार कर ली है। बताते हैं कि झोन-2 में 80 से अधिक पैडलरों (80 peddlers) को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिनमें से कल एक साथ 19 पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। बताते हैं कि पुलिस इनके खिलाफ रासुका (RASUKA) की भी कार्रवाई करने वाली है।


झोन-2 में कल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने खजराना, कनाडिय़ा, लसूडिय़ा क्षेत्र में कल एक साथ 19 पैडलरों को पकडक़र उनके पास से नशा जब्त किया था। बताते हैं कि पुलिस ने अब पूरी तरह से तस्करों की कमर तोडऩे की तैयारी कर ली है। झोन-2 में पुलिस ने 80 से अधिक पैडलरों को चिह्नित किया है। इनमें से कई ड्रग्स के मामले में तीन से चार बार पकड़े जा चुके हैं। कल पकड़े गए पैडलरों में से भी कई के पुराने ड्रग्स तस्करी के रिकॉर्ड मिले है। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। डीसीपी का कहना है कि कुछ दिनों से पुलिस लगातार पैडलरों पर काम कर रही थी। कल 20 को टारगेट पर लिया गया था, जिनमें से 19 को पकड़ लिया। इन सबसे पूछताछ की जा रही है कि कहां से ड्रग्स लेकर आते हैं और किस-किस एरिया में बेचते हैं। वहीं डीसीपी का कहना है कि पुलिस इनमें से एक दर्जन तस्करों के खिलाफ पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उनके रिकॉर्ड को अपडेट किया जा रहा है। बताते हैं कि इसके अलावा यह मुहिम शहर के दूसरे थानो में भी चलाई जाएगी। क्राइम ब्रांच इस साल अब तक 60 से अधिक पैडलरों को पकड़ चुकी है।

Share:

NDA को मिली जीत तो 9 जून को कहां मनेगा जश्न, कितने लोग होंगे शामिल, जानिए कहां होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह? 

Thu May 30 , 2024
नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Elections-2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग (Voting) होगी और 4 जून को सुबह काउंटिंग (counting) शुरू होगी और शाम तक नई सरकार (new government) की तस्‍वीर भी साफ हो जाएगी. इन सब गहमा-गहमी के बीच NDA खेमा ने अभी से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved