झोन-2 में कल एक साथ 19 पैडलरों पर हुई थी कार्रवाई
इंदौर। नशे (intoxication) के खिलाफ पुलिस (Police) ने बड़े प्रहार की तैयार कर ली है। बताते हैं कि झोन-2 में 80 से अधिक पैडलरों (80 peddlers) को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिनमें से कल एक साथ 19 पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। बताते हैं कि पुलिस इनके खिलाफ रासुका (RASUKA) की भी कार्रवाई करने वाली है।
झोन-2 में कल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने खजराना, कनाडिय़ा, लसूडिय़ा क्षेत्र में कल एक साथ 19 पैडलरों को पकडक़र उनके पास से नशा जब्त किया था। बताते हैं कि पुलिस ने अब पूरी तरह से तस्करों की कमर तोडऩे की तैयारी कर ली है। झोन-2 में पुलिस ने 80 से अधिक पैडलरों को चिह्नित किया है। इनमें से कई ड्रग्स के मामले में तीन से चार बार पकड़े जा चुके हैं। कल पकड़े गए पैडलरों में से भी कई के पुराने ड्रग्स तस्करी के रिकॉर्ड मिले है। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। डीसीपी का कहना है कि कुछ दिनों से पुलिस लगातार पैडलरों पर काम कर रही थी। कल 20 को टारगेट पर लिया गया था, जिनमें से 19 को पकड़ लिया। इन सबसे पूछताछ की जा रही है कि कहां से ड्रग्स लेकर आते हैं और किस-किस एरिया में बेचते हैं। वहीं डीसीपी का कहना है कि पुलिस इनमें से एक दर्जन तस्करों के खिलाफ पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उनके रिकॉर्ड को अपडेट किया जा रहा है। बताते हैं कि इसके अलावा यह मुहिम शहर के दूसरे थानो में भी चलाई जाएगी। क्राइम ब्रांच इस साल अब तक 60 से अधिक पैडलरों को पकड़ चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved