• img-fluid

    तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में तैयारियां, 125 अस्पतालों में रहेंगे 10 हजार बिस्तर

  • July 16, 2021

    • 15 दिन में जुटाए डॉक्टर, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाएं

    इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) से निपटने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इसके लिए विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ (MLA Smt. Malini Gaur) की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी (Monitoring Committee) भी बना दी है। 15 दिन में अस्पतालों (hospitals) को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिस्तरों से लेकर अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा लें।



    125 निजी और सरकारी अस्पतालों (government hospitals, private hospitals) में 10 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। इसमें 110 तो निजी अस्पताल (hospitals) शामिल हैं, वहीं चाचा नेहरू, एमटीएच, पीसी सेठी, हुकुमचंद, सीएचसी सांवेर, देपालपुर, मानपुर के अलावा सिविल अस्पताल महू, एमवायएच मनोरोग, एमआरटीबी, सुपर स्पेशिलिटी, न्यू चेस्ट वार्ड, ईएसआई, टीबी और केंसर अस्पताल (hospitals) भी शामिल हैं। 110 निजी अस्पतालों (hospitals) में कुल 8208 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी, तो 15 सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों (hospitals) में भी दो हजार बिस्तरों (beds) की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। वहीं लगभग 1 हजार से अधिक चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। खासकर शिशु विशेषज्ञों और नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) इसमें शामिल रहेंगे।

    गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष मॉड्यूल तैयार
    कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) की आशंका के मद्देनजर एहतियात के रूप में विभिन्न तैयारियां की जा रही है। तीसरी लहर में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अधिकांश रूप से गर्भवती महिलाएं ( pregnant women), नवजात शिशु एवं अन्य बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इसके मद्देनजर डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ को गर्भवती महिलाओं ( pregnant women), नवजात शिशु एवं अन्य बच्चों के प्रभावित होने की स्थिति में उनकी देखरेख और उपचार के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।


    Share:

    लिवर और किडनी के लिए खतरा बन सकता है दूध का सेवन, जानिए कैसे

    Fri Jul 16 , 2021
    नई दिल्ली। दूध पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, ये तो आप जानते ही होंगे। विशेषज्ञ दूध को स्वस्थ आहार बताते हैं और इसे दैनिक आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं। इसमें कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं, जैसे कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved