भोपाल। राजधानी की नई शहर सरकार 7 अगस्त को शपथ लेगी। मेयर-पार्षदों के राजतिलक की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मेयर, अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष आईएसबीटी स्थित नगर निगम ऑफिस में नए चैंबर में बैठेंगे तो कॉन्फ्रेंस हॉल और वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं। हर चैंबर में दो-दो एसी (एयर कंडिशनर) लगे हैं, जबकि बैठने के लिए स्पेशल चेयर के अलावा 40 से ज्यादा सोफे भी है। शपथ के बाद यही से नई शहर सरकार शहर में विकास के मुद्दों पर मंथन करेगी।
शपथ के लिए आईएसबीटी परिसर में वाटर प्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग समेत सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे। शपथ की डेट फाइनल होने के बाद से ही निगम अमला तैयारियों में जुट गया। आईएसबीटी बिल्डिंग में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ऑफिस से ठीक ऊपर चैंबर बनाए गए हैं। मेयर के लिए चैंबर बड़ा है। ताकि, एकसाथ आठ से 10 लोग आसानी से बैठ सकें। अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चैंबर भी पास में बने हैं, जबकि यही पर कमिश्नर का नया चैंबर भी रहेगा।
परिषद हॉल का ठीक हो रहा साउंड सिस्टम
आईएसबीटी स्थित परिषद हॉल यानी सभागृह का साउंट सिस्टम भी ठीक हो रहा है। यहां पिछले ढाई साल से परिषद की कोई मीटिंग नहीं हुई है। निगमकर्मियों की समय-समय पर बैठकें जरूरी होती रही हैं। अब चूंकि, नई सरकार काबिज हो रही है। इसलिए साउंड सिस्टम, एलईडी को ठीक किया जा रहा है तो बैठक व्यवस्था भी सुचारू हो रही है।
कर्मचारियों के लिए भी बने चैंबर
मेयर, अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ उनके कर्मचारियों के लिए भी अलग चैंबर बनाए गए हैं। मेयर के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल और वेटिंग रूम की सुविधा भी रहेगी। नई शहर सरकार बनने के बाद से ही चैंबर बनाने का काम कराया जा रहा था। चैंबर बन चुके हैं। एयर कंडिशनर भी लगाए जा चुके हैं। बैठने के लिए 40 से ज्यादा सोफे हैं। जिन पर एक समय पर 120 लोग बैठ सकेंगे। मेयर के लिए स्पेशल रिवाल्विंग चेयर खरीदी गई है। ताकि, बैठने में कोई परेशानी न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved