इन्दौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने नेमावर रोड चौड़ीकरण की तैयारी शुरू की है। विभाग द्वारा करीब 29 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोर लेन में बदलने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई जा रही है। माना जा रहा है कि अगले तीन महीने में डीपीआर तैयार हो जाएगी। उसके बाद इसकी औपचारिक मंजूरी की प्रक्रिया होगी।
यह रोड बायपास के देवगुराडिय़ा जंक्शन से करनावद की तरफ बनाया जाएगा। यह वह हिस्सा है, जो इंदौर-राघौगढ़ ग्रीन फील्ड हाईवे बनने के बाद नेशनल हाईवे से डिनोटिफाई होगा। तब इसका रखरखाव एमपीआरडीसी के पास आएगा। एमपीआरडीसी का मानना है कि नया हाईवे बनने के बावजूद नेमावर रोड की उपयोगिता बनी रहेगी। जिन वाहन चालकों को खलघाट या अकोला हाईवे से आना-जाना है, वे देवगुराडिय़ा होकर ही गुजरेंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र का आंतरिक ट्रैफिक तो रहेगा ही, भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसका चौड़ीकरण जरूरी है, क्योंकि फिलहाल यह केवल दो-ढाई लेन चौड़ा ही बना है। चौड़ीकरण के लिए सडक़ के दोनों ओर अतिक्रमण, बाधक निर्माण, पेड़, बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर हटाना होंगे।
कंसल्टेंट से बनवा रहे हैं डीपीआर
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने अग्निबाण को बताया कि मुख्यालय द्वारा नेमावर रोड चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनवाई जा रही है। यह काम अगले कुछ महीनों में पूरा होगा। उसके बाद सडक़ चौड़ीकरण का काम हाथ में लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved