इंदौर। भंवरकुआ ओवरब्रिज (Bhanwarkua Overbridge) निर्माण के चलते लगभग 700 मीटर के ट्रैफिक डायवर्शन की अनुमति प्राधिकरण ने हाईकोर्ट से हासिल की है, जिसके चलते इस हिस्से में बस लेन के चलते सामान्य यातायात को भी चलाया जाएगा, जिसकी तैयारियां प्राधिकरण ने कर ली है। एक तरफ के हिस्से की 700 मीटर तक की रैलिंग भी निकाल दी। अब प्रवेश और निकासी के लिए बेस को भी तोड़ा जाएगा। आज एआईसीटीएसएल (AICTSL) केे जानकार इसका निरीक्षण करेंगे और उसके बाद ट्रायल के साथ संभवत: कल से यह ट्रैफिक डायवर्शन शुरू कर दिया जाएगा। एबी रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर में बस लेन को हटाने की याचिका पिछले कई सालों से चल रही है, जिसके चलते प्राधिकरण को 700 मीटर के ट्रैफिक डायवर्शन के लिए हाईकोर्ट से अनुमति लेना पड़ी। हाईकोर्ट की हरी झंडी मिलते ही प्राधिकरण ने तुरंत डायवर्शन की तैयारी शुरू कर दी। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने भी दौरा किया और ताबड़तोड़ प्राधिकरण ने रैलिंग हटवा दी और डायवर्शन के बोर्ड लगाने के साथ रोड मार्किंग भी करवा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved