परिसर में पांच दान पेटियां भी लगवाई थेलेसीमिया मरीजों के लिए अपील
इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में इस बार भी तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला ( Til Chaturthi Fair) जोरदार तरीके से मनाया जाएगा। इस बार तो प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल समिट का आयोजन भी इसी दौरान है और बाहर से आने वाले मेहमान भी मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। लिहाजा कलेक्टर और प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी-सदस्य मौजूद रहे।
10 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक यह तिल चतुर्थी मेला आयोजित किया जाएगा। भगवान गणेश का शृंगार स्वर्ण आभूषणों, स्वर्ण मुकुट से होगा। मंदिर की साज-सज्जा, शृंगार होगा और सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डुओं का महाभोग भी लगेगा। मंदिर निर्माण कार्य, प्रवासी भारतीयों को सुलभ दर्शन, प्रसाद वितरण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई, साथ ही थैलेसीमिया पीडि़त मरीज़ों को अच्छे से दवाइयां वितरण और ज़्यादा मरीज़ों को लाभ प्राप्त हो सके, उस पर भी विशेष तौर पर चर्चा की गई। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दानदाताओं से अपील की है कि थैलेसीमिया मरीज़ों के लिए अधिक से अधिक दान दें कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इसके लिए मंदिर परिसर में पांच दान पेटियां भी लगाई गई हैं। बैठक में अधिकारियों सहित मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, विनीत भट्ट, जयदेव भट्ट, मैनेजर घनश्याम शुक्ला, सहायक मैनेजर गौरीशंकर मिश्रा एवं भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
रणजीत हनुमान व अन्नपूर्णा मंदिर मार्ग के अतिक्रमण भी हटेंगे
महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने रणजीत हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा रोड होते हुए फोटी कोठी तक सडक़ मार्ग का निरीक्षण किया और यातायात में बाधक अतिक्रमणों, खासकर सडक़ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपना सामान दुकान के अंदर रखें। फुटपाथ पर रखा तो जब्त कर
लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved