इंदौर। प्रदेश सरकार ने इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit in Indore) का आयोजन 4 से 6 नवम्बर को करना तय किया है, जिसकी तैयारी उद्योग विभाग और एमपीएसआईडीसी (MPSIDC) ने शुरू कर दी है, जिसके चलतेे 5 साल बाद मुख्यमंत्री के भी विदेश दौरे शुरू होंगे (Foreign tours of Chief Minister will also start)। अभी दो साल तो कोविड के कारण मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जा सके। अब दावोस, स्वीट्जरलैंड में आयोजित कॉन्फ्रेंस के अलावा अन्य देशों की भी यात्रा होगी। वहीं इंदौर में 27 से 29 अप्रैल को ऑटो एक्स-पो होना है, उसकी भी तैयारी सुपर कॉरिडोर पर की जा रही है।
यह पहला मौका है जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऑटो मोबाइल एक्स-पो इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। अभी तक विदेशों के अलावा दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में ही ये एक्स-पो होता रहा है। इस बार एमपीआईडीसी इस एक्स-पो की मेजबानी कर रहा है। इसके एमडी रोहन सक्सेना के मुताबिक 27 से 29 नवम्बर को होने वाले इस एक्स-पो के लिए देश-विदेश की कई कम्पनियों ने सहमति दे दी है। उनके द्वारा लॉन्च की जाने वाली नई गाड़ियों के मॉडल और अन्य कम्पोनेन्ट प्रदर्शित किए जाएंगे। विशाल डोम का निर्माण कार्य भी शुरू हो रहा है। सुपर कॉरिडोर पर 20 एकड़ में यह ऑटो एक्स-पो लगाया जाएगा। इसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। वहीं पीथमपुर के ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर भी एक आयोजन इस दौरान किया जाएगा, जहां पर नए वाहनों की टेस्ट ड्राइविंग की जा सकेगी। दूसरी तरफ नवम्बर के माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। देश-विदेश केे निवेशकों-उद्योगपतियों की सूची तैयार की जा रही है और उन्हें विधिवत निमंत्रण भेजे जाएंगे और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान देश के बड़े शहरों में रोड शो भी करेंगे और दिल्ली मुंबई, बैंगलुरु जैसे शहरों में जाकर वहां के उद्यमियों से मुलाकात भी करेंगे और इसी के साथ उनकी विदेश यात्राएं भी शुरू होंगी। स्वीट्जरलैंड के दावोस में गत वर्ष कोविड के कारण कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी। इस बार उसका आयोजन किया गया है। वहीं अमेरिका, लंदन, जर्मनी व अन्य देशों की यात्रा भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं। संभवत: अगले महीने से ये विदेश यात्राएं शुरू होंगी, क्योंकि अब केन्द्र सरकार ने भी हवाई यात्राएं विदेशों के लिए शुरू कर दी हैं। इंदौर में अभी ऑटो एक्स-पो और उसके बाद फिर इन्वेस्टर्स समिट के चलते शहर के भी रियल इस्टेट सहित अन्य कारोबारी खुश हैं कि उससे हर तरह के कारोबार में भी इजाफा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved