• img-fluid

    महामहिम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू

  • November 14, 2022

    जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिनॉक 15 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के प्रस्तावित ट्रांजिक्ट कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये आज सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस टीम को डुमना विमानतल, सर्किट हाउस तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, महत्वपूर्ण संस्थान, तथा भीडभाड वाले स्थानों की चैकिंग के साथ साथ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के एैसे स्थान जहॉ पर बाहर से आने वाले आगन्तुक रूकते हैं की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है। बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ डुमना विमानतल, सर्किट हाउस एवं भीड़भाड़ वाले स्थान रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मॉल आदि में चैकिंग की जा रही है।



    इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, डेरे, आदि की चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।

    Share:

    लोको तलैया में मिला नवजात शिशु

    Mon Nov 14 , 2022
    जबलपुर। सिविल लाईन थानाक्षेत्र स्थित लोको तलैया क्षेत्र में बहने वाले नाले में सोमवार को एक नवजात शिशु की लाश बरामद की गई। पुलिस के अनुसार लाश एक दिन के बच्चे की है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की है। सुबह स्थानीयजनों ने जैसे ही नाले में नवजात शिशु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved