• img-fluid

    Pushpa 2 की तैयारी शुरू, ‘पुष्पा नाम सुनकर’ डायलॉग लिखने वाले राइटर ने किए कई खुलासे

  • April 25, 2022


    मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा का सबसे फेमस डायलॉग ‘पुष्पा एंटे फ्लावर अनुकुंटिवा…फायर’ (Pushpa Ante Flower Anukuntiva…fire) यानी पुष्पा नाम समझकर फ्लॉवर समझे क्या फायर है मैं. इस पर करोड़ों रील्स बने हैं जिसके तेलुगु डायलॉग के जरिए फिल्म के लीड हीरो और इसे हिंदी में डब करने वाले श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने भी खूब वाहवाही लूटी. हालांकि, उसे शायद ही कोई जानता होगा जिसने इस खूबसूरत लाइन को लिखा होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज फिल्म के इस ग्लोबल फेम डायलॉग के पीछे श्रीकांत विसा (Srikanth Vissa) का हाथ है.

    Pushpa 2 के डायलॉग्स की प्लानिंग शुरू
    ब्लॉकबस्टर पुष्पा के लिए संवाद लिखने वाले श्रीकांत विसा अब ‘पुष्पाः द रूल’ (Pushpa: the Rule) को बेहतर और उम्मीदों से परे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने फिल्म के दूसरे भाग के डायलॉग पर भी मेहनत करनी शुरू कर दी है. हाल ही में पिंकविला के साथ एक विशेष बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि वे ‘पुष्पा 2’ (Pushpa: The Rule movie) के साथ एक पायदान ऊपर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

    डायलॉग्स ऐसे फायर होगा, नहीं थी उम्मीद
    यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी इस तरह से उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग के इस तरह से सुपरहिट होने की उम्मीद की थी? इस सवाल का श्रीकांत ने जवाब दिया, ‘यह unexpected था यानी ऐसा कभी नहीं सोचा था कि फिल्म की ये लाइन की इतनी मैसिव रीच या कहें इतनी व्यापक पहुंच होगी. फिल्म के अधिकांश संवादों को उस तरह की पहुंच मिली जिससे हम ऊपर जा रहे हैं. पुष्पा 2 (Pushpa: The Rule) के साथ और हम इस तरह के और भी शानदार डायलॉग ला रहे हैं.’


    Pushpa 2 में होंगे कई सिग्नेचर डायलॉग्स
    सुकुमार (Sukumar) के साथ श्रीकांत विस्सा ने कहा, ‘हम पुष्पा भाग 2 में Allu Arjun के लिए इस तरह के सिग्नेचर डायलॉग्स लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रयास हमेशा होता है और हम ऐसी लाइनें लाने की कोशिश करते हैं जो हर तरह से दर्शकों तक पहुंचे. पुष्पा में इसने काम किया और इसके पार्ट 2 के लिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बड़ा और बेहतर होगा. निश्चित रूप से आपको पुष्पा 2 में बहुत सारी आकर्षक लाइनें दिखाई देंगी.’

    आसानी से इंप्रेस नहीं होते Sukumar
    पुष्पा में अपने काम के लिए सुकुमार द्वारा सराहे गए श्रीकांत विसा ने आगे बताया, ‘सुकुमार गारू को इंप्रेस करना आसान काम नहीं है और शूटिंग की आखिरी तारीख तक डायलॉग्स बनते रहते हैं. अविश्वसनीय दबाव है… हमें उम्मीदों पर खरा उतरना है और इस दिशा में काम करना है.’

    फिल्म के आखिरी शूट तक बनते रहते डायलॉग्स और स्क्रिप्ट
    विसा ने कहा, ‘फिल्म में संवाद कुछ ऐसे हैं जो हमेशा प्रोग्रेस पर रहते हैं, सुकुमार गारू के साथ यह कभी भी इनका फाइनल वर्जन नहीं होता है. हम शूटिंग खत्म होने तक इस पर काम करते रहते हैं. डबिंग में भी, हम डायलॉग्स को सुधारने की कोशिश करते हैं ताकि यह एक कंटीन्यूअस प्रोसेस हो. स्क्रिप्ट रिलीज की डेट तक विकसित होती रहती है. मैं यह नहीं कह सकता कि संवाद लिखने में कितना समय लगता है क्योंकि फिल्म को खत्म करने में जितना समय लगता है. यह एक प्रक्रिया है, कहानी विकसित होती रहती है और जो दिया जाता है उससे सुकुमार गारू कभी संतुष्ट नहीं होते हैं. वे हर समय इस पर काम करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वह एक दृश्य के कई वर्जन की कोशिश करते रहते हैं.’ श्रीकांत ने यह भी खुलासा किया कि ‘फहद और अल्लू अर्जुन के बीच पुष्पा 2 में भी कई एक्शन सीक्वेंस हैं.

    Share:

    पाकिस्तान की साजिश नाकाम, भारतीय तटरक्षकों ने नाव से जब्त की 280 करोड़ की हेरोइन

    Mon Apr 25 , 2022
    अहमदाबाद: भारत ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. इस नाव से 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved