नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला ट्रेनी डॉक्टर (female trainee doctor) के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। वहीं बर्बर घटना के बाद अस्पताल में भीड़ के हमले और तोड़फोड़ से भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) की जमकर आलोचना भी हो रही है।
राष्ट्रपति शासन पर क्या बोले थे राज्यपाल
अब नजर इस पर रहेगी कि राज्यपाल सीवी आनंदबोस क्या रिपोर्ट देते हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार से मामले को लेकर तीन रिपोर्ट मांगी गई थी। हालांकि अब तक एक ही रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे समाज के लिए कलंक है और लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। समाज डरा हुआ है और सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। बीजेपी पश्चिम
बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। इसको लेकर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मांग तो मांग होती है। जो भी फैसला लिया जाएगा सोच समझकर और राज्य के हित में लिया जाएगा।
बर्बर घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच भी आज सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट में तीन पत्र याचिकाएं दायर कर कहा गया था कि सीजेआई को मामले का स्वत: संज्ञान लेकर जरूरी आदेश देने चाहिए। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी सीबीआई शिकंजा कसा जा रहा है। उन पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई ने तीन दिन संदीप घोष से पूछताछ की। आरोप यह भी है कि घटना के बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ मीटिंग की थी और इस पर किसी तरह पर्दा डालने का प्लान बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved