भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश में शराब की दुकान बढ़ाए जाने संबंधी दिए बयान पर मचे बवाल के बीच आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शहरी क्षेत्रों में 20 प्रतिशत और 5 हजार की आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में एक-एक शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव मांगा है और इस पर दो दिन में जानकारी देने की बात कही है। गृहमंत्री के बयान के बाद से ही इसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। कल उमा भारती ने भी प्रदेश में नई शराब दुकानें खोलने की खिलाफत की थी, जिससे विवाद और गहरा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved