• img-fluid

    मप्र निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, आज होगी आरक्षण की प्रक्रिया 

  • December 09, 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में आज बुधवार को नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 11 बजे से रविन्द्र भवन में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर पालिका निगम के महापौर और नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण पद की प्रक्रिया शुरू होगी। एससी एसटी आरक्षण के बाद 25 फिसदी निकाय ओबीसी के लिए भी आरक्षित होंगे। जबकि 50 फिसदी निकाय महिलाओं के लिए आरक्षित होगे। 
    बताते चले कि मप्र में 16 ननि 99 नगर पालिका और 292 नगर परिषद है। चुनाव को लेकर आज नए सिरे से पदों का आरक्षण किया जा रहा है। उपचुनाव के बाद नगरी निकाय चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वहीं आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निश्चित ही सियासी दल चुनाव को लेकर तैयारियां और तेज कर देंगे।

     

    Share:

    मप्र में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, कई स्थानों पर बारिश की संभावना

    Wed Dec 9 , 2020
    भोपाल । पाकिस्तान के पास बने ट्रफ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही बरसात भी हो रही है। उधर राजस्थान पर एक चक्रवात और विदर्भ के पास प्रति चक्रवात बनने के कारण हवाओं का रख बार-बार बदल रहा है। इससे मध्य प्रदेश में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved