नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां आरंभ हो गई है। इस बार कारोना के चलते श्रद्धालुओं के रथयात्रा में शामिल होने पर रोक रहेगी। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के कारण सांकेतिक रूप से ही यात्रा निकाली गई थी जिसमें श्रद्धालु शामिल हो सके थे।
लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) के कारण श्रद्धालुओं के रथयात्रा में शामिल होने पर रोक रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के लिए तैयार की जा रही रथ के 39 पहियों का निर्माण हो चुका है, कुल 42 पहिए बनाए जाने हैं। इसे बनाने में लगभग 200 स्थानीय मजदूर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी मजदूर अलग-अलग आइसोलेशन में रह रहे हैं, आम जनता से उनका कम से कम संपर्क होता है।
डीएम समर्थ वर्मा ने कहा, हम सरकार के आदेश के अनुसार भक्तों की उपस्थिति के बिना रथ यात्रा का आयोजन करेंगे। यह पिछले साल की तरह होगा। रथ खींचने वाले सभी लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। पूरी यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का पालन किया जाएगा।
डीएम समर्थ वर्मा ने कहा, हम सरकार के आदेश के अनुसार भक्तों की उपस्थिति के बिना रथ यात्रा का आयोजन करेंगे। यह पिछले साल की तरह होगा। रथ खींचने वाले सभी लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। पूरी यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का पालन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved