• img-fluid

    लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, 11 जनवरी को अहम बैठक; जीत के लिए क्या है बीजेपी का प्लान?

  • January 08, 2024

    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक का दौर जारी है. आज कांग्रेस की अंतिम बैठक है. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे तो अब इसी कड़ी में बीजेपी ने भी भोपाल (Bhopal) में बड़ी बैठक बुलाई है.

    लोकसभा चुनाव की मैदानी तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन (national organization) महामंत्री बीएल संतोष ने 11 जनवरी को सत्ता-संगठन (power organization) की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


    विधायकों को सौंपी जाएगी ड्यूटी

    आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी. बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी.

    कांग्रेस की आज अंतिम बैठक

    इधर लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय मैराथन बैठक का आज अंतिम दिन है. आज बैठक में लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भुरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. बैठक का गठन भी किया जाएगा. इस दौरान भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर भी प्रभार तय किए जाएंगे.

    Share:

    दौलतगंज सब्जी मंडी डिस्मेंटल के 4 साल पूरे

    Mon Jan 8 , 2024
    नगर निगम यहाँ के व्यवसाईयों को बहादुरगंज मंडी शिफ्ट नहीं कर पाया, मालीपुरा की सड़क पर लग रहा सब्जी बाजार उज्जैन। दौलतगंज सब्जी मंडी को नगर निगम में आज से ठीक 4 साल पहले डिस्मेंटल कर दिया था। यहाँ के विस्थापित सब्जी व्यवसायियों को बहादुरगंज में स्थानांतरित करने का दावा किया गया था। पुरानी सब्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved