img-fluid

यूपी में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू, साफ-सफाई के साथ विशेष व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा ध्यान

June 22, 2022


मेरठ । उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt.) ने 14 जुलाई से 12 अगस्त तक (From 14 July to 12 August) चलने वाली वार्षिक कांवड़ यात्रा (Annual Kanwad Yatra) की तैयारी शुरू कर दी है (Preparations Started), इसके तहत साफ-सफाई के साथ (Along with Cleanliness) विशेष व्यवस्थाओं पर (On Special Arrangements) ध्यान दिया जा रहा है (Attention is being Paid) । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से गंगा नदी का जल लेते हैं और इसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मील तक पैदल ले जाते हैं।


मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि यात्रा के मार्गो में साफ-सफाई और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न मंदिरों में कांवड़ यात्रा से लेकर जलाभिषेक तक के कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए उन्होंने विशेष योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी शहरी एवं ग्रामीण मार्गो पर लगाए गए शिविरों का अवलोकन कर शर्तो के अनुरूप भोजन शिविर आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।

मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को विभागवार नोडल अधिकारी मनोनीत करने के लिए कहा जा रहा है और संबंधित सिविल व पुलिस अधिकारियों को मार्गो का सही दौरा कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा जा रहा है। साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्गो पर होटलों व ढाबों के मालिकों को प्रत्येक ढाबे पर निर्धारित स्थान पर भोजन की रेट लिस्ट लगाने को कहा जाएगा।

Share:

फिल्म ‘जवान’ मेंन नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, निभाएंगी महत्वपूर्ण किरदार

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्‍ली। बॉलीवुड (Bollywood) ‘किंग’ शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता बेशक चार साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए। लेकिन बीते कुछ दिनों में शाहरुख ने बैक टू बैक फिल्मों का एलान करके फैंस को खुश कर दिया है। शाहरुख (Shahrukh) की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved