आगामी माह से करेंगे निजी जमीनोंका भू-अर्जन…22 जुलाई को बड़ी मीटिंग
इंदौर। इंदौर (Indore) में मेट्रो (metro) चलाने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। आगामी माह से मेट्रो लाइन (metro line) की राह में आने वाली जमीनों का भू-अर्जन करने की कार्रवाई की शुरू की जा सकती है। 22 जुलाई को समीक्षा बैठक होगी, जिसमें स्थानीय अधिकारियों के साथ ही भोपाल के अधिकारी भी शामिल होंगे।
संभागायुक्त पवन शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने बताया कि बैठक में यह तय किया जाएगा कि मेट्रो लाइन (metro line) की राह में कितनी शासकीय व निजी जमीन आ रही है। अगर सरकारी जमीन है तो किस विभाग की है और रकबा कितना है। जो जमीन आ रही है, उस पर नया काम करने का कोई प्रोजेक्ट तो नहीं बनाया गया है। जिन-जिन विभागों की जमीनें आ रही हैं, उनके प्रमुख से सामंजस्य बनाकर शासकीय भूमि तो ले ली जाएगी, लेकिन निजी जमीनों ( private land) का भू-अर्जन करने में थोड़ी परेशानी आएगी। निजी जमीन कितनी आ रही है और उसके मालिक कितने हैं, इसका रिकार्ड बनाया जा रहा है। भू-अर्जन करने के पहले जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा, ताकि कोई विरोध नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि इंदौर में मेट्रो लाइन (metro line) के लिए कार्य तो कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में ही शुरू कर दिया गया था। शहर के कई प्रमुख चौराहों पर अधूरा कार्य भी हुआ, लेकिन इसी बीच कमलनाथ सरकार (Kamal Nath government) चली गई और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) बन गए। शिवराजसिंह के पदभार संभालने के बाद से कोरोना महामारी ने भयावह रूप ले लिया, जिससे यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved