• img-fluid

    चिमनबाग में तैयारियां पूरी, कल दोपहर आ जाएंगे कंटेनर

  • November 26, 2022

    • कुछ पदयात्रियों को होटलों में ठहराना होगा, रात में सभी कांग्रेसी इक_ा होंगे चिमनबाग मैदान में

    इंदौर। राहुल गांधी चिमनबाग मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। कल शाम उनका काफिला इंदौर आ जाएगा। चिमनबाग के आसपास का पूरा क्षेत्र कांग्रेसमय कर दिया गया है और सभी बड़े नेताओं ने अपने-अपने होर्डिंग्स तथा राहुल गांधी के कटआउट लगा रखे हैं। शाम को यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का दल कल सुबह यहां पहुंच जाएगा।

    राहुल आज महू के दशहरा मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। कल जैसे ही वे महू से रवाना होंगे वहां से उनके कंटेनर दोपहर तक इंदौर पहुंच जाएंगे। फुटबाल मैदान में राहुल और प्रमुख नेताओं के कंटेनर खड़े रहेंगे। कुछ कंटेनर नूतन स्कूल के सामने मैदान में खड़े होंगे। सूत्रों का कहना है कि अगर 63 कंटेनर यहां खड़े नहीं हो पाए तो कुछ नेताओं को होटलों में ठहराया जा सकता है। रात में यहां भारत जोड़ो कंसर्ट सत्यनारायण पटेल द्वारा रखा गया है। शाम 6 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें राहुल और सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आमंत्रितों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

    सांवेर में मालवी नृत्य से होगा स्वागत
    28 नवम्बर की शाम यात्रा सांवेर में प्रवेश करेगी। यहां कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत मालवी नृत्य से करने की तैयारी की है। राहुल गांधी 7 गांवों से होते हुए सांवेर पहुंचेंगे। उनका स्वागत 70 गांवों के लोग सडक़ पर आकर करेंगे।

    आज और कल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का इंदौर में जमावड़ा
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आज और कल कांग्रेस के कई बड़े नेता इंदौर आएंगे और यात्रा में शामिल होंगे। पहले इंदौर और आसपास के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी राहुल की चर्चा का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन यात्रा में ब्रेक नहीं होने के कारण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।


    आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े इंदौर आ रहे हैं। उनके साथ दिल्ली के कुछ नेता भी इंदौर आएंगे और सीधे महू रवाना हो जाएंगे। खडग़े का कार्यक्रम कल गुजरात जाने का है। दूसरे नेता यहीं रुकेंगे और इंदौर से उज्जैन के बीच राहुल के साथ यात्रा में शमिल होंगे। इसके अलावा जो-जो नेता आ रहे हैं उनकी सूची भोपाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पहुंचाई जा रही है और उसके बाद वहां से राहुल की टीम से को-ऑर्डिनेट करके नेताओं को उन स्थानों पर लाया जा रहा है, जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज या कल में यात्रा में शामिल होंगे। कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री रहे सभी नेताओं को भी राहुल गांधी से मिलवाया जा रहा है। आज सुबह मोरटक्का से कमलेश्वर पटेल यात्रा में शामिल हुए। नेशनल मीडिया के कुछ प्रतिनिधि भी इंदौर आ रहे हैं, जिन्हें बारी-बारी से राहुल गांधी से मिलवाने के लिए कहा गया है। पहले राहुल गांधी 28 नवंबर को इंदौर में रुकने वाले थे और इसी दौरान कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ-साथ प्रबुद्धजनों को उनसे मिलवाने की योजना थी, लेकिन बाद में मना कर दिया गया। अब राहुल गांधी 28 को ब्रेक नहीं लेंगे और उनकी यात्रा सीधे जारी रहेगी।

    आज इंदौर जिले में भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज इंदौर जिले की सीमा में चोरल से प्रवेश कर जाएगी। पहले हॉफ के बाद दूसरे हॉफ में यह यात्रा बंद गाडिय़ों में घाट के ऊपर तक आएगी और फिर वहां से बाबा साहेब के स्मारक तक पहुंचंगी, जहां उनके पोते राहुल गांधी की अगवानी करेंगे। महू में ही सभा होगी और रात्रि विश्राम भी होगा।

    भारतीय बौद्ध महासभा के मुकुल वाघ ने बताया कि बाबा साहेब के पोते राजरत्न आंबेडकर और संदेश आंबेडकर महू पहुंच चुके हंै। आज संविधान दिवस भी है। वे संविधान की प्रति राहुल को भेंट करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी ड्रीमलैंड चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह और प्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे।

    Share:

    आज था इंटरव्यू, दोनों बहनों ने की एयर होस्टेस की तैयारी, छोटी ने फांसी लगाई

    Sat Nov 26 , 2022
    कमजोर अग्रेजी से हताश होकर दी जान इंदौर। पिछले 6 माह से एयर होस्टेस (air hostess) की तैयारी कर रहीं दो बहनों में से एक ने इंटरव्यू (interview) से पहले रात को फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली नाबालिग की अंग्रेजी (english) कमजोर थी, जिसके चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved