• img-fluid

    नोएडा में ‘Tiger 3’ की शूटिंग की तैयारियां पूरी, सलमान, कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी होंगे शामिल

  • February 14, 2022


    मुंबई। यश राज फिल्म्स स्टूडियो में महीने की शुरूआत में ‘टाइगर 3’ की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले सलमान खान और कैटरीना कैफ दिल्ली एनसीआर में फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग सोमवार से शुरू करने वाले हैं। इस शेड्यूल की शूटिंग के साथ ही फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी हो जाएगी।

    नोएडा की एक प्राइवेट यूनीवर्सिटी में इसकी शूटिंग की तैयारियां रविवार दिन भर चलती रहीं। और, मुंबई से इसके सारे कलाकार और फिल्म के तकनीशियन भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। रविवार को अभिनेता इमरान हाशमी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। माना जा रहा है कि वह भी इसी फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

    सलमान खान ने फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग फरवरी के शुरू होते ही शुरू कर दी थी और तभी ये भी खबर आ गई थी कि फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग वैलेंटाइस डे पर शुरू होने जा रही है। इस शेड्यूल में फिल्म के सारे प्रमुख कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं और इस दौरान फिल्म के कुछ अहम सीन नोएडा की एक प्राइवेट यूनीवर्सिटी के अलावा दिल्ली राजधानी क्षेत्र की अलग अलग लोकेशंस पर फिल्माए जाएंगे।


    फिल्म की शूटिंग में शामिल होने वाले सारे कलाकारों और तकनीशियनों का कोरोना टेस्ट एक बार फिर से हो चुका है जिन लोगों का टेस्ट नहीं हो सका है, उनका एंटीजन टेस्ट करने की सुविधा लोकेशन पर उपलब्ध होने की जानकारी मिली है। यश राज फिल्म्स स्टूडियोज में फरवरी की शुरूआत में फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग करीब हफ्ते भर चली और इसके बाद शनिवार और इतवार यानी 12 या 13 फरवरी को सलमान खान और कटरीना कैफ दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    दोनों फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग वैलेंटाइंस डे पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करने वाले हैं। दिल्ली में फिल्म की शूटिंग करीब दो हफ्ते तक चलेगी और इसके साथ ही फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी हो जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म की निर्माता कंपनी यश राज फिल्म्स इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। मेगा बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयार है।

    Share:

    इंदौर में 9 माह में सवा 12 करोड़ से बनेगा, नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल

    Mon Feb 14 , 2022
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर नौ माह में नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal)  बनेगा। इसे बनाने में 12.23 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इससे इंदौर से विमानों (Aircraft) से माल परिवहन (Freight Transport) को बढ़ावा मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved