भोपाल। कांग्रेस और कमलनाथ (Congress and Kamal Nath) गरीब विरोधी, बहन विरोधी और आदिवासी विरोधी (anti tribal) हैं। प्रियंका जी और कमलनाथ जी (Priyanka ji and Kamalnath ji) सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का। उन्होंने आज एक बार फिर प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों के स्मारक नहीं बनवाए। कांग्रेस ने सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए मूर्तियां लगवाई। कांग्रेस ने सरकार में आते ही बैगा सहरिया भारिया बहनों के पैसे बंद कर दिए। कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी।
कांग्रेस और कमलनाथ ने आदिवासियों को जूते चप्पल देना बंद कर दिए जो भाजपा सरकार देती थी। सीएम ने कहा कि जब कोई आदिवासी के पैर में कांटा चुभता है तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता है। अब हम आदिवासियों के पांव में जूते चप्पल पहना रहे हैं तो उनके कलेजे में तकलीफ हो रही है। कांग्रेस और कमल नाथ ने जूते, चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी देना बंद करी थी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है। कहते हुए दर्द होता है तकलीफ होती है इन्होंने बैगा, भारिया, सहरिया तीनों के खाते में हम ₹1000 डालते थे लेकिन कांग्रेस ने यह पैसे बंद करने का पाप किया है।
सीएम ने कहा कि मुझे पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाडली बहनों के पैसे बंद करेगी। इन्होंने तो अब लाडली बहना योजना बंद करने की भी तैयारी कर ली है। यह ट्वीट किए जा रहे हैं मामा चुपके से पैसा डालेगा, हां मैं पैसा डालूंगा। ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती। लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है। खुशहाली है, जिंदगी है। पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है। यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ हो गई है। जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था। जैसे संबल योजना बंद कर दिया था। जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया। जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था। वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहन योजना बंद करने की तैयारी कर रही है। मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए। ये कांग्रेस और कमल नाथ तो बहन विरोधी भी हैं, गरीब विरोधी भी हैं, आदिवासी विरोधी भी हैं। यही है जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी जी और जमुना देवी जी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved