• img-fluid

    नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू, मेहमानों के लिए कैंप फायर के साथ गाला डिनर और सजावट

  • December 20, 2023

    • मप्र पर्यटन विकास निगम ने प्रदेशभर की अपनी होटलों में की तैयारी, 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल फुल

    इंदौर। नए साल के जश्न के लिए ना केवल परिवारों, बल्कि होटलों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मप्र पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन के साथ ही पूरे प्रदेश के अन्य 5 रीजन के सभी होटल फुल हो चुके हैं। विभाग ने भी यहां क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने पहुंचने वालों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गाला डिनर के साथ ही यहां कैंप फायर भी किए जाएंगे।

    क्रिसमस से पहले आ रहे लांग वीकेंड का फायदा भी होटलों को मिल रहा है। छुट्टियों को देखते हुए लोगों ने 22 दिसंबर से ही बुकिंग शुरू कर दी है। इंदौर रीजन की 13 होटल फुल होने के साथ पूरे प्रदेश के सभी रीजन में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक होटल फुल हो चुके हैं। कई लोग अपने परिवार के साथ तो कई अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, विभाग छुट्टियों और टूरिज्म के सीजन के कारण बुकिंग पर कोई छूट नहीं दे रहा है। इंदौर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मेहमानों को छूट तो नहीं दी जा रही है, लेकिन सभी यूनिट में गाला डिनर, संगीत, सजावट, कैंप फायर के निर्देश दिए गए हैं। नए साल के जश्न में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी। हर साल की तरह मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।


    प्रदेश में विभाग के 6 रीजन… सभी फुल
    मप्र पर्यटन विकास निगम ने अपनी प्रॉपर्टी को 6 रीजन में बांटा है। इंदौर के अलावा जबलपुर, खजुराहो, ग्वालियर, पंचमढ़ी और भोपाल रीजन हंै, जहां विभिन्न होटल और रिसॉर्ट हैं। लंबी छुट्टियों के चलते ये हालात है कि कई लोगों को अपनी मनपसंद डेस्टिनेशन की बुकिंग नहीं मिल रही है तो विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लोगों को दूसरे डेस्टिनेशन और वहां की खूबियों को बताकर बुकिंग कर रहे हैं तो कई को अब बुकिंग ही नहीं मिल रही है। पंचमढ़ी, सैलानी, हनुवंतिया, खजुराहो जैसे कई डेस्टिनेशन हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

    Share:

    पटवारी ने पहना भगवा, कांग्रेस नई राह पर

    Wed Dec 20 , 2023
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पटवारी, सिंघार और कटारे ने की पूजा-पाठ, उसके बाद बैठे कुर्सी पर इंदौर। कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने भोपाल पहुंचे जीतू पटवारी ने सबसे पहले विधि-विधान से कांग्रेस कार्यालय में पूजा-पाठ की। इस दौरान उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था। इससे ही उन्होंने कई संदेश दे डाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved