• img-fluid

    आर्च ब्रिज और स्मार्ट रोड के लोकार्पण की तैयारी शुरू

  • December 13, 2020

    भोपाल। राजधानी भोपाल को दिसंबर अंत तक ही स्मार्ट सिटी कंपनी के दो प्रोजेक्ट की सौगात मिल सकती है। इसमें छोटे तालाब पर बने आर्च ब्रिज व डिपो चौराहा से पॉलीटेक्निक तक स्मार्ट रोड के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नगर निगम व स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने इसके लिए समय मांगा है। मामले पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों की भी रजामंदी मिल चुकी है। शनिवार को पूर्व महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी समेत अन्य अधिकारियों ने व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा कलेक्टर अनिवाश लवानिया से भी चर्चा की। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर लालघाटी चौराहा पर दो प्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा। इनमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा शामिल हैं। निगमायुक्त व पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने स्थान का निरीक्षण किया। बता दें कि नगर निगम ने 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच इन तीनों कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा स्मार्ट पार्क का काम भी तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों को यह काम 20 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। यदि समय पर निर्माण पूरा हुआ तो इसका भी लोकार्पण किया जा सकता है।

    पूरा हो चुका है स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य
    वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राजधानी में बन रही प्रदेश की पहली स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया था। यह 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इसमें स्मार्ट पोल, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पाइंट, फ्री वाय-फाय की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं, स्मार्ट रोड में साइकिल ट्रैक व फुटपाथ का निर्माण भी किया गया है।

    आर्च ब्रिज के एप्रोच रोड का निर्माण शुरू
    छोटे तालाब पर 90 प्रतिशत बनकर तैयार आर्च ब्रिज के एप्रोच रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बीते दिनों यहां बाधा बने तीन मकानों के तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। बता दें कि 39 करोड़ रुपये की लागत वाला यह ब्रिज छोटे तालाब पर निर्माणाधीन पहला ब्रिज है। यह ब्रिज पुराने व नए शहर को जोड़ेगा।

    Share:

    बारिश-ठंड से रहे सावधान, राजधानी में कोरोना संक्रमण बढऩे के आसार

    Sun Dec 13 , 2020
    प्रदेश में दिसंबर माह में अब तक 112 मौतें हो चुकी हैं भोपाल। बेमौसम बारिश और ठंड के कारण राजधानी सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण बढऩे के आसार हैं। भोपाल में अभी भी कोरोना नियंत्रण से बाहर है। यही हाल प्रदेशभर का का है। प्रदेश में 1 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के कुल केस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved