• img-fluid

    कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव की हो रही तैयारी

  • January 17, 2022

    • हटाए जाएंगे कई चेहरे, युवाओं को मिलेगी कमान

    भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस बड़े बदलाव की तैयारी में है। कांग्रेस में लंबे समय से चल रही बदलाव की कवायद अब असर दिखा सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक दर्जन से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी कर ली है। खंडवा और बुरहानपुर जिला इकाइयों के गठन के साथ ही पार्टी अगले 1 हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों को बदलेगी। जिन जिलों में लंबे समय से एक जिलाध्यक्ष तैनात हैं उन्हें भी हटाया जाएगा।


    अगले हफ्ते आ सकते हैं नये चेहरे
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कहा, जिलाध्यक्षों को बदलने की कवायद पूरी हो चुकी है। जल्द ही पार्टी हाईकमान जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर देगी। अनुमान है कि अगले हफ्ते बड़ा ऐलान हो सकता है।

    युवाओं को कमान
    पार्टी की कोशिश है कि जिलों की कमान अब युवाओं के हाथ में दी जाए। इसी तैयारी में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल और सुधांशु त्रिपाठी जिलों का दौरा कर फीडबैक ले चुके हैं। पार्टी जिन जिलों में नये अध्यक्ष तैनात करेगी उसमें खंडवा, बुरहानपुर, सागर, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, ग्वालियर ग्रामीण और मुरैना ग्रामीण शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी कई और जिलों के अध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी नए चेहरों को शामिल करने की तैयारी है।

    2023 नये चेहरे-नया जोश
    2018 में सत्ता में आने के बाद कमलनाथ ने संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। उसके बाद 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी बनाए गए। 2023 के लिए कमलनाथ बिलकुल नये सिरे से बदलाव कर नयी ताकत के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं। इसका असर आने वाले कुछ दिनों में नजर आएगा और यह बदलाव तय करेगा कि 2023 में कांग्रेस कितनी मजबूत हो पाती है।

    Share:

    फिर शुरू हुई चुनावी सुगबुगाहट पंचायतों का परिसीमन आज से

    Mon Jan 17 , 2022
    गत माह ओबीसी आरक्षण के चलते बीच में रोकनी पड़ी थी निर्वाचन प्रक्रिया, सरकार ने दिए परिसीमन के निर्देश भोपाल। मप्र में पंचायत चुनाव की तैयारियां एक माह बाद फिर शुरू हो गईं। गत माह ओबीसी आरक्षण के बहाने निर्वाचन आयोग ने नामांकन पूर्ण होने के बाद चुनाव प्रक्रिया बीच में निरस्त कर दी थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved