img-fluid

अब पंजाब में अमृतपाल सिंह को मुख्‍यमंत्री बनाने की तैयारी, अकाली दल ने 2027 के लिए बनाया प्रत्‍याशी

  • April 15, 2025

    नई दिल्‍ली । पंजाब (Punjab) की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह (MP Amritpal Singh) फिलहाल असम की जेल में बंद हैं। इधर, उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाने की चर्चाएं तेज हो रही हैं। पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव 2027 (Assembly Elections 2027) में होने हैं। पंजाब पुलिस ने 2023 में अमृतसर के बाहरी इलाके में एक पुलिस थाने पर हमला करने के आरोप में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया था और असम के डिब्रूगढ़ की एक स्थानीय अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ हासिल की थी।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने रविवार को सिंह को अगला सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। पार्टी ने तलवंडी साबो में आयोजित बैसाखी कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार, फरीदकोट सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह का प्रचार करने की अपील की है।

    साल 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस को बड़े अंतर से हराया था। पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था। उस दौरान कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। एक ओर जहां शिअद को 3 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा के खाते में महज 1 सीट आई थी।


    अमृतपाल सिंह के सहयोगी को रिमांड पर भेजा
    अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को अजनाला की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। पंजाब पुलिस नौ अप्रैल को पपलप्रीत को हिरासत में लेने के लिए असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंची थी। डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत उनकी एक साल की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

    जेल से रिहाई के तुरंत बाद, पपलप्रीत को 2023 अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला मामले में हिरासत में लिया गया और अमृतसर लाया गया। पपलप्रीत को अप्रैल 2023 में अमृतसर के कथुनांगल इलाके से ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन पर कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसने अमृतपाल के अहम सलाहकार की भूमिका निभाई थी।

    Share:

    लैंड केस में ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बोले- संसद में राहुल की आवाज दबाई जाती है

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के शिकोहपुर (Shikohpur) जमीन घोटाले (land case) मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मंगलवार को ईडी (ED) दफ्तर पहुंच गए हैं. ईडी ने उन्हें इस मामले में पेश होने के लिए तलब किया था. उन्हें दूसरी बार समन भेजा गया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी PMLA के तहत वाड्रा का बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved