इंदौर। नेपाली प्रधानमंत्री (Nepal PM) कल दिल्ली (Delhi) पहुंच गए और अब वे इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjian) की यात्रा पर भी रहेंगे। कल सुबह उनका इंदौर आगमन भी होगा। लिहाजा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत-सत्कार करने की तैयारी की गई है। एयरपोर्ट से वे उज्जैन रवाना होंगे और बाबा महाकाल के दर्शन, महाकाल लोक का अवलोकन करने के बाद पुन: इंदौर आएंगे और मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में रात्रिभोज भी रखा है। वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड भी जाएंगे, जहां गोवर्धन प्लांट का अवलोकन करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड 2 और 3 जून को प्रदेश दौरे पर रहेंगे और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। श्री प्रचंड कल इंदौर पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे और फिर इंदौर लौटेंगे। होटल मैरिएट में उनके ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। वहीं पर रात्रिभोज मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा भी वे देवगुराडिय़ा स्थित प्लांट को देखने के साथ लेंगे। आज सुबह 10 बजे से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर होटल तक तैयारियों का जायजा लिया और ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्थाएं भी देखी। मुख्यमंत्री ने कल इंदौर-उज्जैन कलेक्टर को वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा श्री प्रचंड के गरिमामय स्वागत-सम्मान के संबंध में निर्देश भी दिए। 3 जून को दिल्ली लौटते वक्त वे टीसीएस और इन्फोसिस का अवलोकन भी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved