• img-fluid

    नेपाली प्रधानमंत्री के स्वागत की एयरपोर्ट से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक की तैयारी

  • June 01, 2023

    इंदौर। नेपाली प्रधानमंत्री (Nepal PM) कल दिल्ली (Delhi) पहुंच गए और अब वे इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjian) की यात्रा पर भी रहेंगे। कल सुबह उनका इंदौर आगमन भी होगा। लिहाजा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत-सत्कार करने की तैयारी की गई है। एयरपोर्ट से वे उज्जैन रवाना होंगे और बाबा महाकाल के दर्शन, महाकाल लोक का अवलोकन करने के बाद पुन: इंदौर आएंगे और मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में रात्रिभोज भी रखा है। वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड भी जाएंगे, जहां गोवर्धन प्लांट का अवलोकन करेंगे।


    नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड 2 और 3 जून को प्रदेश दौरे पर रहेंगे और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। श्री प्रचंड कल इंदौर पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे और फिर इंदौर लौटेंगे। होटल मैरिएट में उनके ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। वहीं पर रात्रिभोज मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा भी वे देवगुराडिय़ा स्थित प्लांट को देखने के साथ लेंगे। आज सुबह 10 बजे से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर होटल तक तैयारियों का जायजा लिया और ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्थाएं भी देखी। मुख्यमंत्री ने कल इंदौर-उज्जैन कलेक्टर को वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा श्री प्रचंड के गरिमामय स्वागत-सम्मान के संबंध में निर्देश भी दिए। 3 जून को दिल्ली लौटते वक्त वे टीसीएस और इन्फोसिस का अवलोकन भी करेंगे।

    Share:

    अयोध्यापुरी के अधिकांश सदस्य अपात्र, छोटी-मोटी चूक वाले 200 से ज्यादा हो सकेंगे पात्र

    Thu Jun 1 , 2023
    412 भूखंड आवंटनों की कुंडली तैयार…. 8 जून तक आपत्तियां लेंगे… इंदौर। देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था (Devi Ahilya Shramik Workers Home Construction Organization) द्वारा विकसित अयोध्यापुरी और श्री महालक्ष्मी नगर के सदस्यों की विस्तृत जांच प्रशासन ने करवाई और 200 पेजों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार हुई, जिसमें एक-एक भूखंडधारक की कुंडली पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved