• img-fluid

    कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक की तैयारी

  • July 13, 2020

    • रेलवे को घाटे से उबारने की कवायद

    भोपाल। लंबे समय से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों से हुए घाटे को पूरा करने के लिए रेलवे इसकी गाज अपने ही कर्मचारियों पर गिराएगा। रेलवे में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को मिलने वाले कई प्रकार के भत्तों पर इसी माह रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। इसमें रनिंग विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले किमी के भत्ते सहित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मिलने वाले टीए पर भी रोक लग जाएगी। 22 मार्च से रेलवे ने अपनी प्रमुख यात्री ट्रेन को बंद किया हुआ है। हालांकि कुछ विशेष ट्रेन को चलाया है, लेकिन इससे घाटे की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नियमित रुप से माल लदान जो होता था, उसमे भी कमी मजदूरों की कमी होने से आई। इसके बाद अब रेलवे ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए कई प्रकार के उन भत्तों को बंद करने का निर्णय लिया है जो रेल कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को दिए जाते है।

    गार्ड व इंजन चालक पर अधिक असर
    रेलवे की इस कटौती की गाज का सबसे बड़ा असर रेलवे के गार्ड व इंजन चालक पर होगा। रेलवे प्रति किमी के अनुसार इस वर्ग को भत्ता देता है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि जब पहले से ही वेतन दिया जाता है तो अलग से भत्ता क्यों दिया जाए। इस समय मेल व एक्सपे्रस ट्रेन के चालक व गार्ड को 500 किमी तक की यात्रा पर करीब 530 रुपए का अलग से भत्ता दिया जाता है। इसमे ही 35 से लेकर 50 प्रतिशत तक कटौत्री करने की योजना है। इसके अलावा ओवर टाइम पर मिलने वाले भत्ते को भी कम करके 50 प्रतिशत करने की योजना है।

    इन भत्तों पर रोक की तैयारी
    रेलवे के कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्रा भत्ता, किलोमीटर भत्ता, परिवहन भत्ता, नॉन प्रेक्टिस भत्ता, बच्चों की पढ़ाई का भत्ता आदि को कम किया जाएगा। इसके अलावा अधिकारी जो निरीक्षण के लिए जाते है उस पर मिलने वाले भत्ता को भी कम या रोक लगाई जा रही है।

    Share:

    किशोरियों से बलात्कार के आरोपी की भोपाल सहित विदेशों तक प्रॉपर्टी

    Mon Jul 13 , 2020
    पुलिस खंगाल रही संपत्तियों का ब्यौरा, स्वीटी खोलेगी राज भोपाल। राजधानी भोपाल में वृद्ध द्वारा नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामले में पुलिस फरार आरोपी प्यारे मियां की संपत्तियों का ब्यौरा खंगाल रही है। अब तक पुलिस को उसकी भोपाल में चार तथा इंदौर में दो प्रापर्टियों की जानकारी हाथ लगी है। पुलिस का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved